इस सस्पेंस थ्रिलर के हर एक सीन में भरा है रोमांच, सिर्फ 1 घंटे 32 मिनट की है फिल्म
- अगर आप सस्पेंस थ्रिलर फिल्में देखना पसंद करते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। यहां हमने नेटफ्लिक्स की एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म के बारे में बताया है।
ओटीटी लवर्स इन दिनों सस्पेंस थ्रिलर फिल्में देखना पसंद कर रहे हैं। वे हर वीकेंड ऐसी फिल्म की तलाश करते हैं जिसके हर एक सीन में सस्पेंस हो, जिसे देखते वक्त स्क्रीन से नजरें हटाने का मन न करे, जिसके क्लाइमैक्स का अंदाजा लगा पाना मुश्किल हो। अगर आप भी ऐसी ही फिल्म की खोज कर रहे हैं तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं। इन दिनों नेटफ्लिक्स पर एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ट्रेंड कर रही है। आइए आपको उस फिल्म के बारे में बताते हैं।
फिल्म का नाम
इस फिल्म का नाम 'डोन्ट मूव' है। ये अमेरिकन सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, लेकिन इस फिल्म का हिंदी डब्ड वर्जन भी ओटीटी पर रिलीज हो चुका है। अच्छी बात ये है कि फिल्म को ज्यादा लंबा नहीं खींचा गया है। ये फिल्म सिर्फ 1 घंटा 32 मिनट की है और आईएमडीबी पर इस फिल्म को 5.8 रेटिंग मिली है।
क्या बोल रहे हैं दर्शक?
सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म को रिकमंड कर रहे हैं। यूं तो इस फिल्म को आईएमडीबी पर बहुत अच्छी रेटिंग नहीं मिली है, लेकिन X पर ये फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है। अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
आइरिस के छोटे बेटे की एक एक्सीडेंट में मौत हो जाती है। आइरिस ये दुख बर्दाश्त नहीं कर पाती है और अपने पति से छिपकर आत्महत्या करने चली जाती है। सुसाइड पॉइंट पर एक अनजान शख्स, आइरिस से बात करता है और उसे आत्महत्या करने से रोकता है। दर्शकों को लग रहा होता है कि वह शख्स बहुत अच्छा इंसान है। लेकिन, अगले ही पल वो शख्स आइरिस को बंदी बना लेता है और यहां से सस्पेंस भरी कहानी की शुरुआत होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।