Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNeil Nitin Mukesh reveals Katrina Kaif and he became Dushman said she had a problem with his complexion

कटरीना और मैं दुश्मन बन गए थे, बोले फिल्म ‘न्यूयॉर्क’ में एक्ट्रेस के साथ काम करने वाले नील नितिन मुकेश

फिल्म ‘न्यूयॉर्क’ के सेट पर कटरीना कैफ और नील नितिन मुकेश की खूब लड़ाइयां होती थीं। इस बात का दावा नील नितिन मुकेश ने किया है। उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 07:10 AM
share Share
Follow Us on
कटरीना और मैं दुश्मन बन गए थे, बोले फिल्म ‘न्यूयॉर्क’ में एक्ट्रेस के साथ काम करने वाले नील नितिन मुकेश

साल 2009 में आई फिल्म ‘न्यूयॉर्क’ याद है? इस फिल्म में नील नितिन मुकेश, जॉन अब्राहम और कटरीना कैफ थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। लोगों को नील नितिन मुकेश और कटरीना कैफ की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बहुत पसंद आई थी, लेकिन कम ही लोग ये जानते हैं कि ऑफ-स्क्रीन दोनों एक-दूसरे से ढंग से बात तक नहीं करते थे। इस बात का दावा खुद नील नितिन मुकेश ने किया है।

पहले ही सीन में हो गई थी लड़ाई

नील ने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में कहा, “जब पहली बार कटरीना और मेरी मुलाकात हुई तब हम दोस्त नहीं, दुश्मन बन गए थे। हमारा साथ में पहला सीन शूट हो रहा था और लड़ाई पर लड़ाई हुई जा रही थी। कटरीना मेरी हर बात कट कर रही थी और मैं पूछे जा रहा था कि भाई समस्या क्या है?”

क्यों गुस्से में थीं कटरीना?

नील ने आगे कहा, “फिर मैंने सुना कि कटरीना को मेरे रंग से कुछ प्रॉब्लम है। फिर मैंने ये भी सुना कि उन्हें मेरे किरदार को निभाने के तरीके से प्रॉब्लम है। वो मेरे साथ कुछ मस्ती कर रही थीं और मैं बहुत नाराज हो रहा था क्योंकि मैं उस वक्त एक इंटेंस फिल्म ‘जॉनी गद्दार’ की शूटिंग करके आ रहा था।”

ऐसे ठीक हुईं चीजें

नील ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, “फिर एक दिन जब मैं अपना एक सीन शूट कर रहा था तब कटरीना ने मुझे डांट दिया। मैंने सोचा कि भाई आज तो बात करनी पड़ेगी और जो भी गलतफहमी है उसे दूर करना पड़ेगा। जब मैंने बात की तब मुझे पता चला कि कटरीना मुझसे नाराज नहीं थीं। वह घबराई हुई थीं क्योंकि उन्होंने इससे पहले सिर्फ कॉमेडी फिल्मों में काम किया था। इस तरह हमारे बीच चीजें ठीक हुईं और हम दोस्त बने।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें