Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNeena Gupta Daughter Masaba Gupta on trolling skin tone and acne says people commented you have skin like om puri

'तुम्हारी त्वचा ओम पुरी जैसी है', मसाबा गुप्ता ने बताया चेहरे पर मुहासों की वजह से झेलनी पड़ती है ट्रोलिंग

  • मसाबा गुप्ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कैसे उन्हें सोशल मीडिया पर बॉडी शेम किया जाता है।उन्होंने इससे जुड़ा एक किस्सा भी साझा किया।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Sep 2024 09:57 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता और वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी मसाबा गुप्ता जल्द ही मां बनने वाली हैं। मसाबा एक फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस हैं। हाल ही में मसाबा ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे सोशल मीडिया पर उन्हें उनकी स्किन और बॉडी के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि चेहरे पर मुहासे और दाग होने की वजह से कैसे उनकी तुलना दिवंगत एक्टर ओम पुरी से की जाती है। 

जब मसाबा के लिए शख्स ने किया अजीब कमेंट

फेय डिसूजा के यूट्यूब चैनल पर उनसे खास बातचीत के दौरान मसाबा ने बताया कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने ब्रैंड का स्किन टिंट दिखाने के लिए चेहरे पर कोई फिल्टर नहीं लगाया था ताकि उनका चेहरा ब्लर ना हो। इसी पोस्ट पर एक कमेंट को याद करते हुए मसाबा ने बताया, "किसी ने लिखा, लेकिन तुम एक मेकअप ब्रैंड के साथ क्या कर रही हैं, तुम्हारी त्वचा ओम पुरी जैसी है।"

उन्होंने कहा कि अक्सर लोग उनकी त्वचा के टेक्सचर और मुहासे और दाग पर ध्यान देते हैं। उन्होंने कहा, "यही कारण है कि मुझे और ज्यादा करना है और ज्यादा सफल होना है। यह मेरी लड़ाई है। आशा करती हूं 10 साल बाद, कोई कहेगा कि वो मेरा दागों के परे मुझे देख सकते हैं।"

मां बनने वाली हैं मसाबा गुप्ता

मसाबा गुप्ता ने नेटफ्लिक्स पर शो मसाबा-मसाबा से अपना स्क्रीन डेूब्यू किया था। इसके बाद उन्हें साल 2022 में रीलीज हुई सीरीज मॉडर्न लव में भी देखा गया था। मसाबा की निजी जिंदगी की बात करें तो मसाबा ने साल 2015 में फिल्म प्रोड्यूसर मधु मंटेना से शादी रचाई थी। बाद में साल 2019 में डायवोर्स ले लिया था। इसके बाद मसाबा गुप्ता ने सत्यदीप मिश्रा से शादी रचाई थी। सत्यदीप ने मसाबा मसाबा सिरीज में मसाबा के एक्स पति का किरदार निभाया था। अप्रैल 2024 में मसाबा और सत्यदीप ने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें