Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNeelam Kothari Talk About Her Bond With Govinda Says There Was Competition Between Us For Dance

गोविंदा के साथ अपने बॉन्ड को लेकर नीलम कोठारी ने कहा- हम दोनों के बीच...

नीलम कोठारी और गोविंदा की ऑनस्क्रीन जोड़ी को दर्शक बहुत पसंद करते थे। दोनों के रिलेशनशिप की खबरें तक आती थीं। अब नीलम ने गोविंदा के साथ अपने बॉन्ड के बारे में बताया।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 02:41 PM
share Share
Follow Us on

नीलम कोठारी ने बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह लीड एक्ट्रेस काम करने लगी थीं और उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। नीलम ने कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है जैसे सलमान खान, आमिर खान, सैफ अली खान और गोविंदा। गोविंदा के साथ तो नीलम का नाम भी जुड़ा था। अब नीलम ने गोविंदा के साथ अपनी पहली मीटिंग के बारे में बताया।

गोविंदा के साथ पहली मुलाकात

नीलम ने रेडियो नशा इंटरव्यू में कहा, 'वह आए और मुझे हैल्लो कहा। वह फिर हिन्दी में बोलने लगे थे। तो मुझे लगा ओके अब शायद थोड़ी दिक्कत होगी क्योंकि मैं सिर्फ इंग्लिश में बात करती थी और वह हिन्दी में। हमें बात करते देखना काफी फनी था। लेकिन वह समझते थे कि मैं क्या बोल रही हूं और मैं समझ जाती थी कि वह क्या बोल रहे हैं।'

डांस को लेकर होता था कॉम्पटीशन

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'जब बात हमारे डांस स्टेप्स की आती है, हमारे गाने को लेकर तो हम दोनों के बीच कॉम्पटिशन होता था कि कौन बेहतर होगा? मैं उनसे अच्छा करना चाहती थी और वह मुझसे ज्यादा। ये कॉम्बीनेशन चल गया। ऑडियंस को ये पसंद आया।'

इसी इंटरव्यू के दौरान नीलम ने आमिर के साथ अपने कोलैब्रेशन को लेकर बात की। दोनों ने साथ में फिल्म अफसाना प्यार का में काम किया। उन्होंने कहा, 'आमिर के साथ काम करके बहुत मजा आया। वह अपने सीन और परफॉर्मेंसेस को लेकर काफी फोकस रहते थे। वह कहते थे कि एक और शॉट करते हैं क्योंकि वह प्रोफेशनल होते थे अपने काम को लेकर।'

प्रोफेशनल लाइफ

नीलम की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट साल 2001 में फिल्म कसम में नजर आई थीं। वहीं वेब शोज की बात करें तो 2023 में वह मेड इन हैवन में दिखी थीं और अब हाल ही में उनके शो फैबुल्स लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स का तीसरा सीजन रिलीज हुआ है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस शो में नीलम के साथ रिद्धिमा कपूर साहिनी, सीमा सजदेह, महीप कपूर, भावना पांडे, शालिनी पस्सी और कल्याणी साहा चावला हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें