Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNeelam Kothari Got Angry Husband Sameer Soni Intimate scenes kiss in web series her friend instigated

पति के इंटीमेट सीन्स देख नाराज हो गई थीं नीलम, समीर बोले- दोस्त के भड़काने पर…

बॉलीवुड एक्टर समीर सोनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि एक बार उनकी पत्नी नीलम एक सीरीज में उनके इंटीमेट सीन देखकर नाराज हो गई थीं। उन्होंने बताया कि ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि उनकी दोस्त ने उन्हें भड़का दिया था।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 09:23 AM
share Share
Follow Us on

फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स एक्ट्रेस नीलम कोठारी के पति समीर सोनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें या उनकी पत्नी को किसी फिल्म या सीरीज में इंटीमेट सीन देने होते हैं तो वो एक दूसरे से इजाजत लेते हैं। उन्होंने बताया कि हालांकि, एक बार नीलम कोठारी पति समीर के एक सीरीज में उनके इंटीमेट सीन देखकर नाराज हो गई थीं। उन्होंने बताया कि ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि नीलम की दोस्त ने उन्हें भड़का दिया था।

समीर ने नीलम को दिखाई थी स्क्रिप्ट

जीप्लस से खास बातचीत में समीर सोनी ने उस वक्त को याद किया जब उन्होंने एक वेब शो के लिए अपनी को-स्टार को किस करने के लिए पत्नी नीलम से इजाजत ली थी। समीर ने बताया, “मेकर्स ने मुझे स्क्रिप्ट भेजी और हर सीन के बाद, स्क्रिप्ट में था कि लड़का लड़की को किस करता है। एक दो बार ठीक था, लेकिन हर एपिसोड में उसमें किस सीन था। मैं घर आया और अपनी पत्नी को स्क्रिप्ट दे दी और उसे बताया कि स्क्रिप्ट में क्या है। मैनें उससे कहा कि मैं शो करने से मना कर सकता हूं। भविष्य में और काम आ जाएगा।" समीर ने बताया कि उस वक्त नीलम ने उन्हें शो करने की इजाजत दे दी थी। उन्होंने कहा कि शो आपके भविष्य के लिए अच्छा है। मैं शो नहीं देखूंगी।"

जब नाराज हो गईं थीं नीलम

लेकिन, कुछ दिन बाद नीलम ने  उनसे शो के बारे में सवाल  किया। समीर ने बताया, "मैनें अपना शूट खत्म किया और घर वापस पहुंचा और उसने मुझसे शो के बारे में पूछा। उसने पूछा इंटीमेट सीन के बारे में। मैनैं कहा, मैं वो करता हूं जो डायरेक्टर मुझसे कहते हैं। सौभाग्वश, डायरेक्टर एक महिला थी। उसके बाद, उसने मुझसे पूछा शो में इंटीमेट सीन्स कितने हैं? मैं समझ गया कि ये ठीक दिशा में नहीं जा रहा है।"

दोस्त ने नीलम को भड़काया

समीर ने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि नीलम की एक दोस्त ने वो शो देखा था और उसने नीलम को भड़काया था कि तुम अपने पति को ऐसा कैसे करने दे सकती हो।मैनें नीलम से बोला कि मैनें उसे स्क्रिप्ट (नीलम) दिखाई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें