Nawazuddin on Smoking up: नवाजुद्दीन ने मानी गांजा फूंकने और भांग पीने की बात, बोले वो मेरी गलतियां थीं...
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म रौतू का राज आज यानी 28 जून को जी5 पर रिलीज हो गई है। एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ऐसे ही एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने गांजा फूंकने और भांग पीने की बात को माना है।
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म रौतू का राज आज यानी 28 जून को जी5 पर रिलीज हो रही है। एक्टर नवाज इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में ही व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक पॉडकास्ट को इंटरव्यू दिया। इस दौरान नवाज ने अपने करियर के शुरुआती दिनों के बारे में बात की। उन्होंने इस खास बातचीत के दौरान ये भी माना कि वो एक वक्त पर कुछ ऐसे लोगों की संगत में पड़ गए थे जिनकी वजह से उन्होंने गांजा फूंकना शुरू कर दिया था।
नवाजुद्दीन ने गांजा फूंकने की बात को माना
रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी से पूछा गया कि फूंका है (गांजा फूंका)? इसपर एक्टर ने कहा कि उन्होंने ट्राई किया है। उन्होंने कहा, "मेरे साथ कुछ लोग ऐसे थे जो लोग फूंकते थे, तो उनके साथ मैं भी फूंकने लगा था।" उन्होंने आगे कहा कि मैं इसे प्रमोट नहीं करता, मैनें गलतियां की हैं, लेकिन फूंकने के बाद जो ट्रैवलिंग मिलती थी, उसमें बड़ा मजा आता था।" उन्होंने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि मैं इसको बिल्कुल भी प्रमोट नहीं करता, वो हमारी गलती थी।
भांग पीने के बाद क्या करते थे नवाजुद्दीन
इसी बातचीत के दौरान नवाजुद्दीन ने माना कि उन्होंने कई बार भांग का भी सेवन किया है, खासकर होली में। उन्होंने कहा कि भांग पीने के बाद उन्हें लगता था कि वो दुनिया के सबसे बड़े एक्टर हैं। उन्होंने कहा, "मैं सोचता था कि लोग मेरी ऑडियंस हैं, और दुनिया मेरी स्टेज। तो मैं परफॉर्म करता था। मैं कभी अश्वत्थामा, करण, कृष्ण बनकर घंटों परफॉर्म करता था। क्योंकि आप लूप में फंस जाते हैं, तो मैं सुबह से शाम परफॉर्म करता था।" उन्होंने बताया कि जब उसका नशा खत्म होता था तो लोग मुझे बोलते थे कि पागल हो गया है क्या तू? पूरा दिन एक ही डायलोग बोल रहा था। उन्होंने कहा कि मैं पार्क में, बसों में और कहीं भी परफॉर्म करता था।
रौतू का राज में पुलिसवाले की भूमिका निभाएंगे नवाज
नवाजुद्दीन के काम की बात करें तो उनकी फिल्म रौतू का राज में वो एक पुलिसवाले की भूमिका में नजर आएंगे। उत्तराखंड के गांव रौतू की बेली में सेट की गई इस कहानी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मर्डर केस सॉल्व करते नजर आएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।