Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNawazuddin Siddiqui Said he is fortunate to live in India also answered whether his Muslim identity is affecting career

नवाजुद्दीन सिद्दीकी से पूछा गया- क्या आपको इस देश में डर लगता है?, एक्टर ने कहा-मैं जब आम लोगों के बीच में जाता हूं तब..

  • Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि वह भारत जैसे देश में रह रहे हैं और काम कर रहे हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 June 2024 02:39 PM
share Share
Follow Us on

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, इंटरव्यू के दौरान उनसे कई सारे विवादित सवाल पूछे गए और उन्होंने इन सवालों के बड़े ही अच्छे जवाब दिए। नवाजुद्दीन ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह अपने आपको भाग्यशाली मानते हैं क्योंकि वह भारत जैसे देश में रह रहे हैं और काम कर रहे हैं। पढ़िए अभिनेता ने और क्या-क्या कहा।

क्या आपको क्रिकेट पसंद है? 

शुभंकर मिश्रा के सवाल का जवाब देते हुए नवाजुद्दीन ने कहा, ‘नहीं! मुझे जीरो इंटरेस्ट है क्रिकेट में भी और पॉलिटिक्स में भी।’ 

तो फिर आपने दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे की बायोपिक क्यों की? 

मैं राजनीतिक किरदार निभा सकता हूं, लेकिन पॉलिटिक्स के बारे में पढ़ या बोल नहीं सकता। मैं किरदार निभाकर खुश हूं।

जब आपने बाल ठाकरे की भूमिका निभाई थी तब आपके समुदाय के लोगों ने कैसी प्रतिक्रिया दी थी?

कुछ लोगों ने निशाना साधा था, लेकिन बहुत ज्यादा परेशान नहीं किया था।” 

क्या बॉलीवुड में हिंदू-मुसलमान होता है?

सवाल ही नहीं उठता, बल्कि लोगों को बॉलीवुड से सीखना चाहिए। यहां लोगों के विचार अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन एक-दूसरे के काम की हर कोई इज्जत करता है।

इंडस्ट्री के कुछ लोग कहते हैं कि उन्हें इस देश में डर लगता है। क्या आपको भी इस देश में डर लगता है?

नहीं! मेरा देश तो बहुत खूबसूरत है। इस देश में जितना प्यार मुझे मिलता है वो कहीं और नहीं मिल सकता। मैं जब आम लोगों के बीच में जाता हूं तब वो अपना धर्म भूलकर मुझे प्यार देते हैं। वो ये नहीं देखते हैं कि मैं किस धर्म का हूं। वो सिर्फ मेरे काम को देखते हैं। आप दुनिया में कहीं और ऐसा नहीं देख पाएंगे। हमारे देश के लोग बहुत खूबसूरत हैं, बहुत मासूम हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें