Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNawazuddin Siddiqui On Backlash Kissing Avneet Kaur It Was Between Characters Not Between Us Actors

अवनीत कौर को किस करने पर ट्रोल हुए थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कहा- वो हमारे बीच...

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर ने साथ में फिल्म टीकू वेड्स शेरू में काम किया था जिसे कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस के तले बनाया गया था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 2 July 2024 01:29 PM
share Share
Follow Us on

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अवनीत कौर के साथ फिल्म टीकू वेड्स शेरू में काम किया है। जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तब दोनों के बीच के उम्र के फासले को लेकर काफी चर्चा हुई थी। वहीं फिल्म में दोनों का किसिंग सीन भी था जिसको लेकर काफी नेगेटिव कमेंट्स भी आए। उस दौरान तो नवाजुद्दीन ने ज्यादा कुछ नहीं बोला था, लेकिन अब नवाजुद्दीन ने इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है।

किसिंग सीन पर बोले

दरअसल, हाल ही में नवाजुद्दीन, भारती सिंह के पॉडकास्ट में गए थे और इस दौरान भारती ने मजाक में किसिंग सीन को लेकर पूछा कि क्या उन्हें ऐसे सीन करने में शरम आती है? नवाजुद्दीन इस पर जवाब देते हैं कि अगर स्क्रिप्ट की डिमांड है किसिंग सीन तो मुझे करने में दिक्कत नहीं है। मैं परफॉर्म करूंगा।

अवनीत के साथ किस सीन पर बोले

इसके बाद नवाजुद्दीन ने अवनीत के साथ किसिंग सीन को लेकर ट्रोलिंग पर कहा कि वो जो किस हुआ था वो किरदारों के बीच हुआ था, एक्टर्स के बीच में नहीं।

भारती फिर कहती हैं कि वह तो हर्ष को कभी किसी दूसरे को किस करते हुए नहीं देख सकतीं, वो तो सोच भी नहीं सकतीं। भारती इस दौरान यह भी बोलती हैं कि कपिल शर्मा ने एक बार उन्हें बताया था कि नवाजुद्दीन भले ही स्क्रीन पर सीरियस किरदार निभाते हैं, लेकिन वह काफी फनी हैं।

प्रोफेशनल लाइफ

नवाजुद्दीन की फिल्मों की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म रौतू का राज रिलीज हुई है। फिल्म थिएटर पर नहीं बल्कि जी5 पर रिलीज हुई है। अब वह अद्भुत और नूरानी चेहरा में नजर आएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें