Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNavya Naveli Nanda Reveal Why She Does Not Have Any Interest In Bollywood Movies

फिल्मों से क्यों दूर भागती हैं नव्या नवेली नंदा, अमिताभ बच्चन की पोती बोलीं- दादा और पापा ने...

नव्या नवेली नंदा के नाना अमिताभ बच्चन, मामा अभिषेक बच्चन, मामी ऐश्वर्या राय बच्चन, नानी जया बच्चन और अब तो भाई अगस्त्य भी फिल्मों में धमाल मचा रहे हैं। ऐसे में सबको यही जानना है कि नव्या क्यों नहीं फिल्में कर रही हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 March 2024 11:55 PM
share Share

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की पोती नव्या नवेली सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। फैंस नव्या को फिल्मों में काम करते देखना चाहते हैं। उनके भाई अगसत्य नंदा ने पिछले साल 'द आर्चीज' के जरिए करियर की शुरुआत भी की, जिसके बाद नव्या के फिल्मी करियर का इंतजार किया जाने लगा। अब नव्या ने साफ कर दिया है कि फिल्मों में काम करने की उनकी कोई प्लानिंग नहीं है। वह फिल्म इंडस्ट्री से ज्यादा परिवार के बिजनेस की तरफ झुकाव रखती हैं।

बिजनेस क्यों पसंद

नव्या नवेली ने हाल ही में सीएनबीसी-टीवी18 के साथ अपने करियर को लेकर बातचीत की। जब उनसे फिल्म इंडस्ट्री में करियर नहीं बनाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनके परिवार के दोनों पक्षों के पास समृद्ध विरासत है। उनके पिता के साइड चार पीढ़ियों लंबा बिजनेस है। वह इसे अपने लिए परिचित मानती हैं और एक सीधे रास्ते जैसे देखती हैं।

बता दें कि नव्या अपने पिता के फैमिली बिजनेस एस्कॉर्ट्स ग्रुप में तब से हैं, जब उनकी उम्र महज 21 साल ही थी। इसके बारे में और जानकारी देते हुए नव्या ने कहा कि उनके दादा और पिता ने उनका पालन-पोषण दिल्ली में किया था, जहां पर स्टॉक मार्केट और ट्रैक्टर्स को लेकर काफी कम उम्र से ही चर्चा होती थी। इन्हीं सबसे नव्या को फैमिली बिजनेस समझने में मदद भी मिली।

करती हैं इसका सम्मान

इससे पहले, 'मैशेबल इंडिया' के साथ बातचीत में नव्या ने बताया था कि वह महज 21 साल की उम्र से बिजनेस कर रही हैं। उन्होंने कहा था, 'मैं एक काफी प्रिविलेज्ड बैकग्राउंड से आती हूं, इसलिए मुझे यह करने का अवसर मिला। मेरे परिवार ने मुझे आर्थिक रूप से सपोर्ट किया। मुझे ऐसे कई अवसर मिले जो अन्य लोगों को नहीं मिलते हैं। मैं अभी जो कर रही हूं, वह इसलिए कर पा रही, क्योंकि मैं जहां से आती हूं वह मेरे लिए एडवांटेज है। इसके प्रति मेरे मन में काफी सम्मान और आभार है, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि इसे बिना मैं यहां पहुंच पाती।

नव्या का पॉडकास्ट

वैसे नव्या न सिर्फ बिजनेस देखती हैं, बल्कि वह एक यूट्यूबर भी हैं। उनका पॉडकास्ट 'वॉट द हेल नव्या' काफी चर्चित रहा है, जिसमें अपनी मां श्वेता बच्चन नंदा और दादी जया बच्चन से लाइफ के बारे में चर्चा करती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें