Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNavya Naveli Nanda Got Relationship Tips From Jaya Bachchan and Shweta Nanda

नानी जया बच्चन ने नव्या को दिए लव लाइफ के टिप्स, मां श्वेता नंदा ने भी कही यह पते की बात

  • Navya Naveli Nanda Podcast: जया बच्चन और नव्या नवेली नंदा के साथ जब जया बच्चन भी किसी मौके पर साथ हों तो दोनों के बीच पक्की सहेलियों की तरह हर विषय पर खुलकर बात होती है। हाल ही में जब पॉडकास्ट में तीनों रिलेशनशिप के बारे में बात करती नजर आईं तो फैंस ने खूब एन्जॉय किया।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 6 April 2024 06:29 AM
share Share

बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन और नव्या नवेली नंदा का रिश्ता काफी यूनिक है। दोनों कई बार रियलिटी शोज और पॉडकास्ट में भी साथ नजर आ चुके हैं और दोनों की ट्यूनिंग कमाल की रहती है। जया और नव्या कई बार नानी-नातिन कम और पक्की सहेलियां ज्यादा लगती हैं। हालांकि कभी कभार जया बच्चन सख्त लहजे में नव्या को समझाती भी हैं। दोनों के बीच की यह केमिस्ट्री फैंस को काफी एंटरटेनिंग लगती है। हाल ही में नव्या नवेली नंदा ने अपने पॉडकास्ट का आखिरी एपिसोड जारी किया जिसमें जया बच्चन भी उनके साथ थीं।

नानी ने नव्या को दी यह काम की सलाह

इस पॉडकास्ट में जया बच्चन और नव्या के बीच ढेर सारी बातें हुईं और बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी नातिन को निजी जिंदगी के बारे में भी कुछ टिप्स दिए। आज के जमाने की फ्रेंडशिप और प्यार के बारे में बात करते हुए जया बच्चन ने नव्या को समझाया कि तुम्हें अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी करनी चाहिए। जया बच्चन ने कहा, "शादी के बाद प्यार तो एक दिन खिड़की के रास्ते बाहर चला जाता है।"

मां और बेटी के बीच रिलेशनशिप पर बात

तब नव्या नवेली नंदा ने सवाल किया, "लेकिन अगर दो लोग सिर्फ दोस्त हैं तब क्या? यह जरूरी नहीं है कि वो एक दूसरे के साथ रोमैंटिकली इनवॉल्व हों।" तब श्वेता बच्चन ने बात बीच में काटते हुए कहा, "अगर तुम यह पूछ रही हो कि अगर तुम्हारी तुम्हारे दोस्त को लेकर कोई फीलिंग्स हैं तो क्या तुम्हें आगे बढ़ना चाहिए? मैं कहूंगी जिंदगी बहुत छोटी है। आगे बढ़ना चाहिए।" श्वेता ने कहा कि इससे दोनों की दोस्ती पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी। इसके बाद श्वेता बच्चन ने डिटेन में जवाब दिया।

श्वेता बच्चन का प्यार को लेकर लंबा जवाब

श्वेता बच्चन ने कहा, "रिश्ता तो वैसे भी बर्बाद होना है। क्योंकि अगर किसी एक की दूसरे के प्रति फीलिंग्स हैं और दूसरा उन भावनाओं का आइना नहीं बन रहा है तो रिश्ता तो वैसे भी खत्म हो जाना है। अगर रिश्ता वाकई उतना गहरा और मजबूत है और दोनों का एक दूसरे के प्रति लगाव है, तो एक बार जब दर्द और तकलीफ वापस जाएगी तो दोनों वापस दोस्ती वाले स्तर पर लौट आओगे। और अगर ऐसा नहीं होता है तो वैसे भी क्या ही फर्क पड़ने वाला है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें