Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNavya and Ananya Pandey Chai and Cheeze Toast Date Video Suhana Khan Reaction

अनन्या पांडे और नव्या नवेली नंदा की चाय डेट, वायरल वीडियो पर आया सुहाना खान का रिएक्शन

  • नव्या नवेली नंदा और अनन्या पांडे जब एक चाय-टोस्ट डेट पर निकलीं तो सुहाना खान को मिसिंग आउट फील होने लगा। एक्ट्रेस ने जो तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं उन पर ऐसा है सुहाना खान का रिएक्शन।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 31 March 2024 09:48 PM
share Share
Follow Us on

अनन्या पांडे के लिए यह संडे काफी शानदार रहा। एक्ट्रेस ने अपनी बेस्ट फ्रेंड नव्या नवेली नंदा के साथ वक्त बिताया। 'कॉल मी बे' फेम एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उन्हें इस कमाल की ईवनिंग डेट पर क्वालिटी टाइम बिताते देखा जा सकता है। 'ड्रीम गर्ल' फेम एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। जहां अनन्या और नव्या के लिए यह दिन बहुत खास रहा वहीं सुहाना खान FOMO फील करती दिखाई पड़ीं।

अनन्या पांडे की पोस्ट पर सुहाना का कमेंट

सुहाना खान को उनकी फ्रेंड्स का डिच करना शायद पसंद नहीं आया। इसीलिए उन्होंने अनन्या पांडे की पोस्ट पर लिखा- वाओ नाइस। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का यह कमेंट काफी तंजिया मालूम दे रहा है। बता दें कि अनन्या पांडे और नव्या नवेली नंदा दोनों बचपन की दोस्त हैं और सुहाना खान भी उनकी जोड़ीदार हैं। नव्या नवेली नंदा ने भले ही एक्टिंग को करियर बनाने की बजाए दूसरा फील्ड चुना हो, लेकिन वो बाकी स्टार किड्स की तुलना में कहीं ज्यादा पॉपुलर हैं।

नव्या के पॉडकास्ट ने खूब बटोरी थीं सुर्खियां

नव्या नवेली नंदा पिछली बार अपने पॉडकास्ट What the hell Navya की वजह से चर्चा में रही थीं। उन्होंने अपनी मां श्वेता बच्चन के साथ पॉडकास्ट किया था जिसमें जया बच्चन भी मौजूद थीं। तीनों काफी मौज मस्ती करती नजर आई थीं और इसी पॉडकास्ट में लोगों को नव्या नवेली नंदा का वो साइड देखने को मिला जिससे फैंस अनजान रहे हैं। नव्या नवेली नंदा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका नाम आदित्य रॉय कपूर के साथ जोड़ा जाता रहा है। हालांकि दोनों ने अभी तक इस रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें