Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडnational cinema day 20 September 2024 free ticket you can watch stree 2 tumbbad veer zara for 99 rs

नेशनल सिनेमा डे पर सस्ते टिकट का तोहफा, 99 रुपये में देख सकते हैं ये फिल्में

  • National Cinema Day Offer: नेशनल सिनेमा डे पर मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ऑफ इंडिया ने सिनेमाघरों में भीड़ खींचने के लिए तगड़ा ऑफर दिया है। इस 20 सितंबर को मल्टीप्लेक्स में लगीं मूवीज आप 99 रुपये में देख सकते हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 01:19 PM
share Share
Follow Us on

नेशनल सिनेमा डे पर मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ऑफ इंडिया सिनेप्रेमियों को इस साल भी तोहफा देने जा रहा है। 20 सितंबर 2024 को आप 99 रुपये देकर फिल्म देख सकेंगे। यह स्कीम 4000 स्क्रीन्स पर लागू होगी जिनमें पीवीआर, आइनॉक्स, सिनेपोलिस शामिल हैं। इस वक्त कुछ नई पुरानी मूवीज थिएटर में लगी हैं जिन्हें देखने से आप चूक गए हों तो अब कम दामों में देख सकते हैं।

प्रीमियम फॉर्मैट पर नहीं है स्कीम

MAI ने इस साल भी नेशनल सिनेमा डे के लिए सस्ते टिकट का अनाउंसमेंट कर दिया है। हालांकि यह डील 3डी, रिक्लाइनर्स या 4DX, IMAX पर लागू नहीं होगी। तरण आदर्श ने भी यह गुडन्यूज ट्वीट की है। इसमें लिखा है, नेशनल सिनेमा डे 2024 अनाउंस हो चुका है। फ्राइडे 20 सितंबर 2024 को भारत की 4000 से ज्यादा इसमें शामिल होंगी। टिकट का दाम है 99 रुपये।

देख सकते हैं ये फिल्में

थिएटर्स में इस वक्त द बकिंघम मर्डर्स, तुम्बाड, लैला मजनूं, स्त्री 2, खेल-खेल में, वीर जारा, रहना है तेरे दिल में फिल्में लगी हैं। टिकट आप ऑन लाइन या ऑफ लाइन दोनों तरह से ले सकते हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें