Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNatasa Stankovic Speaks Out After 5 Years of Silence Over Work and Leaving India

नताशा स्टैनकोविक ने 5 साल बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- हम अब भी फैमिली हैं, बेटे को मम्मी-पापा दोनों चाहिए

  • हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविक बीते कुछ वक्त से लगातार अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब फाइनली काफी वक्त बाद नताशा ने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी में चल रही हलचल पर जवाब दिया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 9 Nov 2024 11:52 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टैनकोविक बीते कुछ वक्त से अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस की शादी स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ हुई थी लेकिन फिर कुछ निजी कारणों के चलते दोनों ने अपनी राहें अलग करने का फैसला कर लिया। बेटे की कस्टडी नताशा को मिल गई और इसके बाद से वह ज्यादातर वक्त भारत के बाहर ही रही हैं। नताशा की पर्सनल लाइफ की झलकियां फैंस को मिलती रहीं लेकिन हार्दिक से तलाक के सवाल पर वह खामोश ही रहीं। बीते पांच सालों से फिल्मों और किसी भी तरह के काम से दूर रहीं नताशा ने फाइनली अब चुप्पी तोड़ी है।

भारत छोड़कर नहीं जाने वाली हैं नताशा

नताशा स्टैनकोविक ने TOI के साथ बातचीत में बताया कि वह अब काम के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि चीजें धीरे-धीरे हो रही हैं और वह काम की तलाश में हैं। नताशा ने बताया कि बहुत से लोगों को लगता है कि वह अब काम नहीं करेंगी और उन्हें ऐसा इसलिए लगता है क्योंकि वो सोच रहे हैं कि बेटे अगस्त्य के साथ वह वापस सर्बिया शिफ्ट हो जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं है। एक्ट्रेस ने कहा कि कयासों से इतर वह भारत में ही रहने का सोच रही हैं। नताशा ने बताया कि ऐसी खबरें हैं कि मैं यह शहर छोड़कर जाने वाली हूं।

बताई देश छोड़कर नहीं जाने की वजह

नताशा स्टैनकोविक ने बताया, "मैं वापस कैसे जा सकती हूं? मेरा एक बच्चा है। वह यहीं पर स्कूल जाता है। मेरे पास कोई चॉइज नहीं है। ऐसा हो ही नहीं पाएगा। बच्चे को यहां रहने की जरूरत है। वह यहीं जन्मा है। आखिर में उसका परिवार तो यहीं रह रहा है। हम (मैं और हार्दिक) अभी भी एक फैमिली हैं। हमारा एक बच्चा है, और यह बच्चा हमेशा हमें एक परिवार होने का अहसास कराता रहेगा। मैंने वो फैसला नहीं लिया क्योंकि अगस्त्य को अपने मम्मी और पापा दोनों चाहिए। करीब 10 साल से मैं हर साल इस वक्त सर्बिया जाती ही हूं।"

नताशा बोलीं- मैं कुछ मौकों पर खामोश रही

नताशा ने कहा कि वह अपने बच्चे के साथ होना एन्जॉय करती हैं और हर हाल में हमेशा उसके साथ रहेंगी। नताशा स्टैनकोविक ने कहा, "वह मेरे लिए सब कुछ है। तब भी जब उसकी जिंदगी में कुछ भी चल रहा होगा। मैं मानती हूं कि दुनिया में बुरे लोग नहीं होते। बस रूहें होती हैं जो किसी राह पर भटक गई हैं। एक वक्त पर मुझे लगा था कि मैं अपनी कीमत नहीं समझ रही हूं, कुछ मौकों पर मैं खामोश रह गई, मैं ज्यादा कुछ नहीं बोलती थी, मैं शायद इस तरह रहती थी कि मुझे फर्क ही नहीं पड़ता है।" नताशा ने कहा कि आज कोई भी उन्हें या उनके बच्चे को छू नहीं सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें