Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNatasa Stankovic Shares Cryptic Post After Divorce With Hardik Pandya Actress Said Loyalty Behind Your Back

पीठ पीछे वफादारी…, हार्दिक पांड्या संग तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

  • हाल ही में हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने अपने तलाक का अनाउंसमेंट कर सभी को चौंका दिया। इन दिनों दोनों ही स्टार लगातार खबरों में बने हुए हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 08:28 AM
share Share
Follow Us on

Natasa Stankovic Shares Cryptic Post: एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अपनी राहें अलग कर ली हैं। हाल ही में दोनों ने अपने तलाक का अनाउंसमेंट कर सभी को चौंका दिया। इन दिनों नताशा और हार्दिक लगातार खबरों में बने हुए हैं। एक तरफ जहां नताशा तलाक के बाद अपने बेटे अगस्त्य को लेकर अपने होम टाउन सर्बिया चली गई थीं, वहीं, दूसरी तरफ हार्दिक का नाम ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया के साथ डेटिंग को लेकर चर्चा में आया। हालांकि, इन खबरों पर जैस्मीन और हार्दिक की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। इसी बीच अब नताशा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जो सभी का ध्यान खींच रहा है।

नताशा ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

नताशा स्टेनकोविक इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इसी बीच अब नताशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसे लोग हार्दिक से जोड़कर देख रहे हैं। नताशा के इस पोस्ट में लिखा , 'पीठ पीछे वफादारी सचमुच सर्वोच्च स्तर की है।' नताशा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। इससे पहले भी नताशा के कई पोस्ट चर्चा में रहे हैं।

Natasa Stankovic

बेस्ट फ्रेंड सं नजर आई थीं नताशा

हाल ही में मुंबई वापस आने के बाद नताशा अपने बेस्ट फ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक से मिलीं। बीते रोज उनका एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में नताशा कार चलाती दिख रही थी। इस दौरान उनके बेस्ट फ्रेंड एलेक्जेंडर भी उनके साथ कार में नजर आए। एक-दूसरे से मिलकर दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे। बता दें कि अलेक्जेंडर दिशा पटानी के कथित बॉयफ्रेंड हैं। इनकी कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें दिशा, नताशा और अलेक्जेंडर एक साथ पोज देते दिखे थे।

 

ये भी पढ़ें:मुंबई लौटते ही बेस्ट फ्रेंड संग मस्ती करती दिखीं नताशा स्टेनकोविक, हुईं ट्रोल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें