Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNatasa Stankovic Post On Parenting After Announcing Divorce With Hardik Pandya Do Not Hard On Your Kids

हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद अब नताशा ने पेरेंटिंग को लेकर किया पोस्ट- अपने बच्चों पर कभी...

नताशा इन दिनों सर्बिया में हैं और वहां अपने बेटे के साथ लाइफ में मूव ऑन हो रही हैं। इस बीच नताशा ने पैरेंटिंग को लेकर एक पोस्ट किया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 27 July 2024 08:45 AM
share Share
Follow Us on

हार्दिक पांड्या और नताशा ने अपने अलग होने की अनाउंसमेंट कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर की थी। इस अनाउंसमेंट से पहले ही नताशा भारत से अपने पैरेंट्स के घर सर्बिया चली गई थीं बेटे को लेकर। सर्बिया जाकर नताशा सोशल मीडिया पर पूरी तरह से एक्टिव हैं। वह रोज अपनी पर्सनल लाइफ और बेटे से जुड़ी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इसी बीच अब नताशा ने एक पोस्ट शेयर किया है इंस्टाग्राम स्टोरी पर जिसमें पेरेंटिंग को लेकर बात लिखी है।

क्या लिखा है पोस्ट में

पोस्ट में लिखा है कि अपने बच्चों पर कभी हार्ड मत हो क्योंकि दुनिया काफी हार्ड है। ये मुश्किल प्यार नहीं, मुश्किल लक है। जब बच्चों का जन्म होता है तो आप उनकी दुनिया बन जाते हो और उन्हें आपका प्यार चाहिए।

हार्दिक ने किया था नताशा के पोस्ट पर कमेंट

वैसे भले ही नताशा और हार्दिक अलग हो गए हैं, लेकिन सोशल मीडिया से दोनों ने अभी तक एक-दूसरे के साथ की फोटोज डिलीट नहीं की हैं। इसके अलावा दोनों एक-दूसरे को फॉलो भी कर रहे हैं। हाल ही में जब नताशा ने बेटे के साथ कुछ फोटोज शेयर की थीं तो हार्दिक ने उन फोटोज के कमेंट सेक्शन पर दिल वाले इमोजी पोस्ट किए थे।

बता दें कि नताशा और हार्दिक ने साल 2020 में शादी की थी। इसके बाद 2023 में दोनों ने हिन्दू और क्रिश्चियन रीति रिवाज से फिर शादी की थी जिसमें उनका बेटा भी शामिल था। वहीं इस साल जुलाई में दोनों ने अलग होने की घोषणा की।

नताशा ने जो स्टेटमेंट शेयर किया था उसमें लिखा था, '4 साल साथ रहने के बाद हार्दिक और मैंने मिलकर डिसाइड किया है कि हम अलग हो जाएंगे। हमने अपना बेस्ट दिया साथ में और काफी सोच-समझकर ये फैसला लिया। ये हमारे लिए काफी मुश्किल फैसला था क्योंकि हम एक परिवार की तरह बड़े हैं। हमें अगस्त्य आशीर्वाद की तरह मिला है और हम दोनों के लिए वह हमेशा महत्वपूर्ण रहेगा। हम मिलकर उसकी परवरिश करेंगे और उसे दुनिया की सारी खुशी देंगे।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें