Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNatasa Stankovic New post on children after Hardik jasmin dating rumors writes societal expectations have shifted

हार्दिक से अलग हुईं नताशा स्तांकोविक के नए पोस्ट में दिखा बच्चे से जुड़ा डर- समाज की उम्मीदें…

  • हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा स्तांकोविक जो भी पोस्ट कर रहे हैं उस पर फॉलोअर्स अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने बच्चों पर बढ़ रहे प्रेशर की बात की है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 03:47 PM
share Share
Follow Us on

हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक बेटे अगस्त्य की को-पेरेंटिंग में साथ हैं। हार्दिक की जिंदगी में जैस्मिन वालिया के आने की खबरों के नताशा का पूरा फोकस उनके बेटे पर दिख रहा है। अपने लेटेस्ट इंस्टा पोस्ट में भी नताशा ने बच्चे से जुड़ी चिंता जताई है। इसमें सोसाइटी के प्रेशर और मां-बाप के डर के बारे में लिखा है।

पैनिक कर रहे मां-बाप

हार्दिक पांड्या और नताशा के अलग होने के बाद उनके सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में हैं। नताशा बीते समय में कई पोस्ट कर चुकी हैं जिसमें उनके बेटे या ईश्वर से जुड़ी बातों का जिक्र होता है। अब उन्होंने एक लेटेस्ट पोस्ट रीशेयर किया है, सोसाइटी की उम्मीदें प्रतिस्पर्धा बढ़ाने, अचीवमेंट्स को बढ़ावा देने और जल्दी विकास के लिए बच्चों पर दवाब डालने की ओर शिफ्ट हो गई हैं ताकि बच्चे तेजी से 'बड़े' हो जाएं। इससे बच्चों के मां-बाप लगातार डाउट और डर में रह रहे हैं।
 

 

नताशा का पोस्ट
ये भी पढ़ें:जैस्मिन की तस्वीर में लोगों को दिखे हार्दिक पांड्या, बोले- अब तो पोल खुल गई

हार्दिक-जैस्मिन के अफयेर के चर्चे

बता दें कि बीते दिनों हार्दिक पांड्या ने अपने वैकेशन पर पोस्ट किया था। सेम लोकेशन की फोटो सिंगर जैस्मिन वालिया ने पोस्ट की तो दोनों के अफेयर के चर्चे शुरू हो गए थे। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने जैस्मिन की एक तस्वीर खोज निकाली थी जिसमें उनके बगल में एक टैटू वाला हाथ दिख रहा था। इस हाथ को देखकर लोग मान रहे थे कि जैस्मिन के साथ हार्दिक पांड्या बैठे हैं। इस दौरान हार्दिक को काफी ट्रोल किया गया और जैस्मिन को शादी टूटने की वजह माना जा रहा है। वहीं पहले जो लोग नताशा को कोस रहे थे उन्होंने सोशल मीडिया पर नताशा के लिए सॉरी भी लिखा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें