Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNatasa Stankovic Celebrate Son Agastya Birthday After Separation With Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या के बिना नताशा ने सेलिब्रेट किया बेटे का बर्थडे, कहा- तुम्हें बदलने नहीं दूंगी

नताशा ने बेटे के बर्थडे पर स्पेशल पोस्ट किया है। उन्होंने अगस्त्य के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने बेटे के लिए प्यारा मैसेज भी लिखा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 July 2024 08:49 AM
share Share
Follow Us on

हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा बेटे अगस्तय के साथ सर्बिया में अपने पैरेंट्स के घर रह रही हैं। नताशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वहां से अपनी और बेटे की कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। अब बीते दिन यानी कि मंगलवार को हार्दिक और नताशा के बेटे का बर्थडे था। नताशा ने हार्दिक से दूर अकेले बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट किया। उन्होंने इस मौके पर बेटे के लिए स्पेशल मैसेज भी लिखा है।

नताशा का स्पेशल मैसेज

नताशा ने अगस्तय की कई फोटोज शेयर कीं और लिखा, 'मेरा बूबा...आप मेरी लाइफ में शांति, प्यार और खुशियां लेकर आए हो। मेरा खूबसूरत बेटा। आप आशीर्वाद की तरह हो, बहुत प्यारे और दयालु हो। हमेशा ऐसे रही रहना। मैं इस दुनिया को तुम्हें बदलने नहीं दूंगी। मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी...हाथ पकड़े हुए। आई लव यू।'

हार्दिक ने भी किया था विश

वहीं हार्दिक ने भी अगस्त्य के साथ एक वीडियो शेयर किया था जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए हार्दिक ने लिखा था, आप मुझे मोटिवेट करते हो हर सिंगल दिन बढ़ने के लिए। हैप्पी बर्थडे मेरे पार्टनर इन क्राइम, मेरा दिल, मेरा अगू। लव यू।

अब भी करते एक-दूसरे को फॉलो

हार्दिक और नताशा भले ही अलग हो गए हैं, लेकिन दोनों अब भी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फॉलो कर रहे हैं। इतना ही नहीं दोनों ने अब तक एक-दूसरे के साथ की फोटोज डिलीट नहीं की हैं। वहीं हाल ही में जब नताशा ने अगस्त्य के साथ फोटोज शेयर की थीं तब हार्दिक ने उस पोस्ट पर दिल वाला इमोजी भी पोस्ट किया था।

बता दें कि हार्दिक और नताशा ने साल 2020 में शादी की थी। इसके बाद दोनों ने पिछले साल यानी 2023 में हिन्दू और क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी की थी। इस शादी में उनका बेटा भी शामिल हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें