Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNatasa Stankovic back to work Her New Song Shooting Video Viral After Divorce With Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या संग तलाक के बाद काम पर लौटीं नताशा, सामने आया गाने का शूटिंग वीडियो, फैंस बोले- खूबसूरत होती जा रही हैं

  • तलाक की खबर सामने आने के बाद नताशा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। नताशा लगातार सोशल मीडिया पर अपने बेटे संग तस्वीरें और वीडियो शेयर करती नजर आ रही हैं। ऐसे में अब फाइनली नताशा काम पर लौट गई हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 Oct 2024 06:44 PM
share Share
Follow Us on

इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा स्तांकोविक लगातार खबरों में बनी हुई हैं। नताशा और हार्दिक के तलाक की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया था। तलाक की खबर सामने आने के बाद नताशा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। नताशा लगातार सोशल मीडिया पर अपने बेटे संग तस्वीरें और वीडियो शेयर करती नजर आ रही हैं। ऐसे में अब फाइनली नताशा काम पर लौट गई हैं। एक्ट्रेस के अपकमिंग सॉन्ग की शूटिंग का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में नताशा को देखकर फैंस बस देखते ही रह गए।

शूटिंग वीडियो हुआ वायरल

नताशा स्तांकोविक फाइनली अपने काम पर वापस लौट चुकी हैं। वो फिर से अपने करियर पर फोकस कर रही हैं। जल्द ही नताशा का एक नया गाना आने वाला है। इस वक्त वो अपने नए गाने की शूटिंग में बिजी हैं। ऐसे में सॉन्ग रिलीज से पहले ही उसका शूटिंग वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में नताशा अगल-अलग गेटअप में डांस करती दिख रही हैं। वो अपने गाने को पूरी तरह से परफेक्ट तरीके से शूट करती नजर आ रही हैं। वो गाने की हर बीट को पूरी तरह से फॉलो कर रही हैं।

 

वीडियो देख लोगों ने किए जमकर कमेंट

नताशा का ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर अपने रिएक्शन देते दिख रहे हैं। वीडियो में नताशा की खूबसूरती पर फैंस फिदा होते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, 'कुछ भी कहो, बहुत सुंदर हैं।' एक लिखता है, 'दिन पर दिन और भी ज्यादा खूबसूरत होती जा रही हैं।' एक लिखता है, 'इसकी अपनी एक खास पहचान है, हर बार हार्दिक पांड्या की पत्नी कहने की जरूरत नहीं।' ऐसे कई और कमेंट इस वीडियो पर मौजूद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें