नरेंद्र मोदी को जालीवाली टोपी में देखना चाहता हूं, तब यकीन होगा कि… जानें नसीरुद्दीन शाह ने क्यों निकाला गुस्सा
नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू के दौरान पुरानी घटना याद की जिसमें नरेंद्र मोदी ने मुस्लिमों वाली टोपी पहनने से इनकार कर दिया था। वह चाहते हैं कि मोदी अगर मुस्लिमों का भरोसा जीतना चाहते हैं तो जालीवाली टोपी पहनें।
नसीरुद्दीन शाह की गिनती इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में होती है। हालांकि वह अपने विवादित बयानों के चलते भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। नसीर ने एक इंटरव्यू के दौरान हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव पर बात की और बताया कि इसे भविष्य के लिए किसका सूचक मानते हैं। नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्लिमों को यह समझा पाएं कि वह उनसे नफरत नहीं करते तो बहुत मदद मिलेगी। उन्होंने पुरानी घटना याद करते हुए कहा कि मोदी ने मौलवियों की दी हुई टोपी नहीं पहनी थी, उस बात को भूलना मुश्किल है।
चुनाव नतीजे पर क्या रहा रिऐक्शन
द वायर से बातचीत में नसीरुद्दीन शाह से पूछा गया, पिछले सप्ताह जब पता चला कि भाजपा को बहुमत नहीं मिला है, 10 साल में सबसे खराब प्रदर्शन रहा और गठबंधन की जरूरत पड़ेगी तो आपके दिमाग में क्या आया। नसीर बोले, सबसे पहले तो चैन मिला। फिर मैंने खुद को बोला कि यह हारनेवालों, जीतनेवालों, हिंदू, मुस्लिम, सरकार और हम सबके लिए अपने आत्मनिरीक्षण करने का वक्त है।
ईगो वाले हैं मोदी
नई सरकार नई शुरुआत है, भारतीय नागरिक की तरह से क्या आप किस बदलाव की उम्मीद करते है? इस पर नसीर बोले, मोदी कई तरह के हेडगियर्स (सिर पर पहनने वाली टोपियां) के शौकीन लगते हैं। मैं उन्हें जालीवाली टोपी में देखना चाहता हूं। मैं योग्य मुस्लिम भी देखना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि हेट स्पीच खत्म हों। मैं ज्यादा महिलाओं को पार्लियामेंट में देखना चाहता हूं। मोदी इतने ईगो वाले हैं कि कभी स्वीकार नहीं करते कि गलती की तो सिर्फ एक जेस्चर की तरह ही जालीवाली टोपी पहन लें।
याद की पुरानी टोपी वाली घटना
नसीर ने बताया, एक कार्यक्रम में जब उनको कुछ मौलवियों ने टोपी दी थी तो उन्होंने पहनने से मना कर दिया था। इस याद को भुलाना मुश्किल है। मोदी ऐसा कर लेते तो ये जेस्चर होता कि हम अलग नहीं है, वह मुस्लिमों को समझा पाएं तो यह बहुत मददगार होगा। टोपी पहनना यही जेस्चर होगा कि मुस्लिम भी इस देश के नागरिक हैं और यकीन दिला पाएंगे कि वह उनसे नफरत नहीं करते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।