Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNana patekar talks about his elder son death and how his sister helped him to live healthy read

नाना पाटेकर ने बताया बीमार बेटे से होने लगी थी नफरत, बहन की कही एक बात ने ऐसे बदल दी जिंदगी

  • नाना पाटेकर ने बताया कैसे हुई थी बड़े बेटे की डेथ, पहले ऐसी जिंदगी जीते थे एक्टर। एकलौते बेटे को खो चुकी बहन की एक बात ने बदल दिया जिंदगी जीने का तरीका।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 June 2024 08:30 AM
share Share

बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर अपनी शानदार एक्टिंग के साथ मुखर अंदाज़ के लिए भी जाने जाते हैं। ऐसा बहुत कम देखा गया है कि नाना अपनी निजी जिंदगी को लेकर बात करते हों। लेकिन हाल में दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने पत्नी से पहली मुलाकात, बड़े बेटे की मौत और बहन की कहीं गई उस एक बात के बारे बताया जिससे उनकी जिंदगी को नया मोड़ मिला। एक एक्टर जो एक्टिंग से ब्रेक लेकर कारगिल का हिस्सा।

बेटे की मौत से लगा धक्का

नाना पाटेकर ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़े कई बड़े खुलासे किए। एक्टर ने बताया कैसे बड़े बेटे के जन्म के बाद से वो तकलीफ में था और अंत में उसने दुनिया छोड़ दी। बेटे को एक आंख में दिक्कत थी। नाना पाटेकर ने कहा- मुझे बेटे से इतनी नफरत होने लगी कि जब मैंने उसे देखा तो यही सोचता था कि लोग क्या सोचेंगे कि नाना का कैसा बेटा है। मैंने इस बारे में नहीं सोचा कि वह क्या महसूस करता होगा। मैंने हमेशा सिर्फ यही सोचा कि लोग मेरे बेटे के बारे में क्या सोचेंगे। उसका नाम दुर्वासा था। उसने हमारे साथ ढाई साल बिताए लेकिन आप क्या कर सकते हैं। जीवन में कुछ चीजें पहले से तय होती हैं।' एक्टर ने बताया कि उन्होंने बेटे का नाम गुस्सैल ऋषि दुर्वासा के नाम पर रखा था।

बहन की कही एक बात

आगे एक्टर ने बताया कि वो एक समय था जब वो एक दिन में 60 सिगरेट पी लिया करते थे। यहां तक की नहाते समय भी उनके हाथ में सिगरेट होती थी। उनकी कार में लोग बैठना नहीं चाहते थे क्योंकि वो सिगरेट के धुएं की बदबू से भरी होती थी। लेकिन उनकी बहन की कही एक लाइन ने बुरी आदत से पीछा छुड़वा दिया। बहन जिसने अपने एकलौते बेटे को खो दिया था। नाना ने कहा -मेरी बहन ने मुझे स्मोकिंग करने के बाद खांसते हुए देखा। उसने कहा कि तुम और क्या देखना चाहते हो?' बस इस एक बात को सुनने के बाद नाना ने सिगरेट को हाथ नहीं लगाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें