नाना पाटेकर ने मानी अपनी गलती, कहा फैन को थप्पड़ मारना गलत लेकिन...
- नाना पाटेकर बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने कई फिल्मों में एक्टिंग कर फैंस के दिलों पर छाप छोड़ चुके हैं। हालांकि, कुछ वक्त पहले नाना पाटेकर ने अपने एक फैन को थप्पड़ मार दिया था। उस वक्त नाना पाटेकर विवादों में आ गए थे।
बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर कुछ दिनों पहले विवादों में आ गए थे। दरअसल, वो अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उस दौरान एक फैन उनके पास सेल्फी लेने आया था। नाना ने उस फैन को थप्पड़ मार दिया था। नाना पाटेकर का ये वीडियो वायरल हो गया था। इसके बाद, नाना पाटेकर विवादों में फंस गए थे। अब नाना पाटेकर ने एक इंटरव्यू में अपनी गलती मानी है। उन्होंने कहा कि फैन को थप्पड़ मारना गलत था।
फैन को थप्पड़ मारने पर क्या बोले नाना पाटेकर
न्यूज 18 से खास बातचीत में नाना पाटेकर ने कहा, "एक आदमी आया था, वो विवाद हो गया था। मैनें उसे थप्पड़ मार दिया था, वो गलत था। वो मेरे पास प्यार से आया था। उसे नहीं पता था कि हम शॉट के बीच में थे। वो शॉट के बीच में आया था और सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। मैनें उसे थप्पड़ मारा दिया था, जो गलत था। लेकिन किसी के लिए अपना प्यार व्यक्त करने की एक जगह होती है। अगर वो तब आता जब मैं शॉट पूरा कर चुका होता, तब मुझे कोई दिक्कत नहीं होती। लेकिन तब, ये बड़ा विवाद हो गया था।"
क्या था विवाद?
बता दें, नाना पाटेकर बनारस में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उस वक्त एक आदमी सेट पर आया और शॉट के बीच नाना पाटेकर संग सेल्फी लेने की कोशिश करता है। नाना को ये बात पसंद नहीं आई और उन्होंने उस शख्स को थप्पड़ मार दिया था। नाना की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई और वीडियो वायरल हो गया था। वीडियो वायरल होने के बाद नाना ने उस फैन से माफी मांगी थी।
20 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
जिस फिल्म के सेट पर ये घटना हुई उस फिल्म का नाम वनवास है। वनवास 20 दिसंबर को रिलीज होगी। यह फिल्म जी स्टूडियोज के बैनर तले बनी है। नाना पाटेकर की यह फिल्म अनिल शर्मा द्वारा लिखित, प्रोड्यूस और डायरेक्ट की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।