Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNagarjuna Meets Differently Abled Fan Who Was Pushed By Bodyguard At Airport

बॉडीगार्ड ने दिया था धक्का, अब दिव्यांग फैन को देखते ही नागार्जुन ने लगा लिया गले, बोले- आपकी गलती...

नागार्जुन का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उनके साथ फोटो क्लिक करवाने वाले एक फैन को बॉडीगार्ड ने धक्का मार दिया था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 June 2024 10:45 PM
share Share
Follow Us on
बॉडीगार्ड ने दिया था धक्का, अब दिव्यांग फैन को देखते ही नागार्जुन ने लगा लिया गले, बोले- आपकी गलती...

साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन का हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। मुंबई एयरपोर्ट पर दरअसल उनके बॉडीगार्ड ने एक दिव्यांग फैन के साथ बदसलूकी की और उसे धक्का देकर एक्टर के पास से हटा दिया। सोशल मीडिया पर इस बात की वजह से एक्टर को लेकर काफी नेगेटिव कमेंट्स हुए। काफी किरकिरी होने के बाद नागार्जुन ने दिव्यांग फैन से मुलाकात की और उन्हें गले से लगाया है। साथ ही यह भी कहा कि उनकी कोई गलती नहीं थी। वैसे घटना का वीडियो सामने आने के बाद नागार्जुन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर माफी भी मांगी थी।

उसी फैन के साथ फोटो क्लिक की

दरअसल, एक्टर का नया वीडियो सामने आया है जिसमें नागार्जुन मुंबई एयरपोर्ट पर अपने फैन्स के साथ फोटो खिंचवाते दिख रहे हैं। इसी दौरान, जब वह एक फैन के साथ फोटो क्लिक करवा रहे थे, तभी फोटोग्राफर्स ने बताया कि यह वही हैं, जिन्हें धक्का दिया गया था। इस पर नागार्जुन कहते हैं कि इनकी गलती नहीं है।

बोले आपकी गलती नहीं

इस दौरान वहां मौजूद अन्य फोटोग्राफर्स भी कहते हैं कि हां, उनकी गलती नहीं थी, हो जाता है कई बार। इसके बाद, नागार्जुन ने दिव्यांग फैन को गले लगाया और कहा कि आपकी गलती नहीं है। वीडियो में नागार्जुन के शख्स को गले लगाने के बाद वहां लोगों ने सो स्वीट कहा। नागार्जुन का फैन को गले लगाते हुए यह वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है।

क्या थी पूरी घटना?

पिछले दिनों फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नागार्जुन का एक वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्होंने कैप्शन दिया था कि मानवता कहां है? वीडियो में नागार्जुन एयरपोर्ट पर अपने बॉडीगार्ड्स के साथ चलते दिखाई दिए थे। इस दौरान उनके कई फैंस जो वहां मौजूद थे, वे फोटो क्लिक करवाने की कोशिश करते हैं। तभी एक दिव्यांग फैन भी नागार्जुन की तरफ बढ़ता है, जिसके बाद बॉडीगार्ड उसे वहां से धक्का देकर दूर कर देते हैं। नागार्जुन इस पर अपने बॉडीगार्ड का विरोध तक नहीं करते। यह वीडियो सामने आने के बाद एक्टर की काफी आलोचना हुई थी। इसके बाद नागार्जुन ने एक्स पर माफी मांगते हुए लिखा था कि यह अभी मेरे संज्ञान में आया है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। मैं उस व्यक्ति से माफी मांगता हूं और भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए जरूरी सावधानी बरतूंगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें