Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNaga Chaitanya Was Depressed After Sepration With Samantha Naga On Son Engagement With Sobhita Dhulipala

सामंथा से तलाक के बाद डिप्रेशन में थे नागा, शोभिता से सगाई करके हैं खुश; बेटे को लेकर बोले नागार्जुन

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की सगाई पर अब एक्टर के पिता नागार्जुन ने खुलकर बात की है और बताया कि कैसे शोभिता से मिलने से पहले उनके बेटे डिप्रेस थे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 02:35 PM
share Share
Follow Us on
सामंथा से तलाक के बाद डिप्रेशन में थे नागा, शोभिता से सगाई करके हैं खुश; बेटे को लेकर बोले नागार्जुन

नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से गुरुवार को सगाई कर ली है। दोनों की सगाई की फोटोज नागा के पिता नागार्जुन ने शेयर की। अब नागार्जुन ने बेटे की सगाई पर बात की और बताया कि आखिर क्यों 8 अगस्त को ही सगाई की प्लान बनाया और इस दौरान कौन शामिल था। नागार्जुन ने इस दौरान यह भी बताया कि काफी समय से नागा डिप्रेस थे और अब शोभिता के साथ वह खुश हैं।

तलाक के बाद डिप्रेस थे नागा

टाइम नाउ से बात करते हुए नागार्जुन ने कहा, 'फंक्शन बहुत अच्छा हुआ। नागा को वापस खुशियां मिल गई हैं। वह बहुत खुश हैं और मैं भी। अब तक नागा और हमारे लिए समय आसान नहीं था। तलाक से वह डिप्रेस हो गया था। मेरा बेटा किसी को अपनी फीलिंग्स नहीं बताता है, लेकिन मुझे पता था वह खुश नहीं था। उसे वापस खुश देख रहा हूं। शोभिता और नागा अच्छा कपल है। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं।'

कब होगी शादी

नागार्जुन से जब पूछा गया कि दोनों की शादी कब होगी तो उन्होंने कहा, 'शादी अभी तुरंत नहीं होगी। जैसा कि मैंने कहा, हमने जल्दी में सगाई की है क्योंकि यह काफी खास दिन था। अब क्योंकि नागा और शोभिता शादी के लिए तैयार हैं तो हमने सोचा कर देते हैं अभी।'

बहू को जानते हैं पहले से

क्या आपका शोभिता के साथ अच्छा बॉन्ड है तो उन्होंने कहा, हां और आप हैरान हो जाएंगे यह जानकर कि मैं शोभिता को नागा से पहले जानता हूं। नागा तो शोभिता को 2 साल से जानता है। मैं तो 6 साल से।

सामंथा के साथ रिश्ता

जब नागा और सामंथा की शादी हुई थी तब आपने कहा था कि सामंथा आपके लिए बहू से ज्यादा बेटी की तरह है तो इस पर नागार्जुन ने कहा, हां बिल्कुल। अब भी ऐसा है। जो भी एक कपल के बीच हुआ वो अलग है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें