Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNaga Chaitanya Sobhita Dhulipala Wedding FIRST Photo Of Groom And Bride Are Out

शादी के बंधन में बंधे नागा चैतन्य और शोभिता, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें, आशीर्वाद देने पहुंचे ये सेलेब्स

  • नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों की शादी के बाद की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 08:45 PM
share Share
Follow Us on

नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं। दोनों ने बुधवार के दिन करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में तेलुगू ब्राह्मण रीति-रिवाजों के तहत शादी की है। नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन अक्किनेनी ने सोशल मीडिया पर कपल की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में शोभिता कांजीवरम सिल्क साड़ी और सोने के पारंपरिक आभूषण में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं नागा चैतन्य अपने दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव का सफेद पांचा पहने नजर आ रहे हैं।

नागार्जुन अक्किनेनी ने किया शोभिता का स्वागत

नागार्जुन अक्किनेनी ने नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की तस्वीरें पोस्ट कर लिखा, ‘सोभिता और चाय को साथ में इस खूबसूरत अध्याय की शुरुआत करते देखना मेरे लिए काफी इमोशनल रहा। मेरे प्यारे चाय को बधाई और शोभिता, आपका परिवार में आपका स्वागत है—तुमने पहले ही हमारे जीवन में बहुत खुशियां ला दी हैं। मैं हम पर बरसने वाले अनगिनत आशीर्वादों के लिए कृतज्ञता के साथ धन्यवाद देता हूं।’

आशीर्वाद देने पहुंचे ये सेलेब्स

नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की शादी हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में हुई है। अन्नपूर्णा स्टूडियो के बाहर चिरंजीवी, उनके बेटे राम चरण और राणा दग्गुबाती स्पॉट हुए हैं। अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के बाद नागा चैतन्य और शोभिता को बधाई देने पहुंचेंगे। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास और एसएस राजामौली किसी भी वक्त कपल को आशीर्वाद देने अन्नपूर्णा स्टूडियाे पहुंच सकते हैं।

नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला
नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला
नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला

मंदिर जाएंगे नागा चैतन्य और शोभिता

शादी की सारी रस्में पूरी करने के बाद कपल आशीर्वाद लेने मंदिर जाएंगे। परिवार से जुड़े करीबी सूत्र ने कहा, “पारंपरिक रीति-रिवाजों के तहत शादी के बाद कपल को सबसे पहले मंदिर जाना होता है और भगवान का आशीर्वाद लेना होता है। शोभिता और नागा चैतन्य इस अनुष्ठान का पालन करेंगे और तिरुपति बालाजी मंदिर या श्रीशैलम मंदिर जाकर आशीर्वाद लेंगे।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें