Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNaga Chaitanya Sobhita Dhulipala Haldi Ceremony VIDEO Viral Nagarjuna Akkineni Bahu Pre Wedding Look Viral

नागा चैतन्य और शोभिता की शादी की रस्में शुरू, हल्दी सेरेमनी में होने वाली दुल्हन का महारानी लुक चर्चा में

  • नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वहीं, अब उनकी शादी से पहले रस्में शुरू हो चुकी हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 02:06 PM
share Share
Follow Us on

साउथ सुपरस्टार नागा अर्जुन के घर के इस वक्त खुशियों का माहौल है। नागा के बेटे और एक्टर नागा चैतन्य एक बार फिर से अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहे हैं। सामंथा रुथ प्रभु से तलाक लेने के बाद नागा साउथ एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला को अपना जीवनसाथी बनाने जा रहे हैं। नागा और शोभिता की शादी के पहले की रस्में शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में अब दोनों की हल्दी सेरेमनी का वीडियो सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है।

हल्दी सेरेमनी का वीडियो आया सामने

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की हल्दी सेरेमनी शुक्रवार 29 नवंबर को हैदराबाद में हुई। इस कार्यक्रम में दोनों के फैमिली, फ्रेंड्स और करीबी लोग शामिल हुए। हल्दी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। शोभिता ने अपनी हल्दी फंक्शन में दो आउटफिट पहने थे। पहले वो रेड कलर की साड़ी पहने हुए नागा चैतन्य के साथ चेयर पर बैठी नजर आ रही हैं। शोभिता ने रेड साड़ी के साथ बालों में जूड़ा और गोल्ड ज्वैलरी पहनी हुई है। वहीं, नागा ने सफेद रंग के कुर्ता-पायजामा में काफी अच्छे लग रहे हैं।

हल्दी सेरेमनी में दिखीं बेहद खुश

वहीं, दूसरे आउट फिट की बात करें तो शोभिता ने मेन हल्दी फंक्शन में येलो कलर की साड़ी पहनी थी। इस साड़ी का ऑफ शोल्डर ब्लाउज उनके लुक को काफी सुंदर बना रहा। उनका ये महारानी वाला लुक काफी पसंद किया जा रहा है। वीडियो में शोभिता एक बड़े से हल्दी वाले बर्तन में बैठी हैं। उन पर लोग पानी और फूल डाल रहे हैं। इस दौरान शोभिता के चेहरे पर इस पल की खुशी साफ देखी जा सकती है। बता दें कि नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें