Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNaga Chaitanya On His Wedding With Sobhita Dhulipala He Reveals Not Want Big Fat Wedding Samantha Ruth Prabhu

शोभिता धुलिपाला संग शादी पर पहली बार बोले नागा चैतन्य, नहीं करेंगे धूमधाम से शादी, कहा- ये वेडिंग उनके लिए...

  • नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के रिश्ते को लेकर लंबे समय से खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन दोनों ने हमेशा ही अपने रिश्ते पर चुप्पी साधी रखी। वहीं, नागा और शोभिता ने 8 अगस्त को सगाई कर सभी को हैरान कर दिया था।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 04:32 PM
share Share
Follow Us on

साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे और एक्टर नागा चैतन्य इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद एक बार फिर से अपनी जिंदगी की दूसरी पारी शुरू करने जा रहे हैं। नागा जल्द ही शोभिता धुलिपाला संग सात शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हाल ही में दोनों ने परिवार वालों और करीबियों की मौजूदगी में सगाई की है, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब चर्चा में रहीं। वहीं, अब उनकी शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही है। फिलहाल शादी को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सुनने में आ रहा है कि दोनों अगले साल यानी 2025 के मार्च में डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान कर रहे हैं। ऐसे में अब पहली बार नागा ने शोभिता संग अपनी शादी पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है।

शादी के सवाल पर बोलो नागा

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के रिश्ते को लेकर लंबे समय से खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन दोनों ने हमेशा ही अपने रिश्ते पर चुप्पी साधी रखी। वहीं, नागा और शोभिता ने 8 अगस्त को सगाई कर सभी को हैरान कर दिया था। हाल ही में नागा ने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो दूल्हे के लुक में नजर आ रहे थे। इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस को लगा कि उन्होंने शोभिता से अचानक शादी कर ली है, लेकिन ये एक क्लोदिंग ब्रांड का लॉन्च प्रोग्राम था। इस दौरान जब नागा से मीडिया ने शादी को लेकर सवाल किए, तो एक्टर ने कहा, 'शायद आप ऐसा सोच सकते हैं कि यह मेरी शादी के लिए उल्टी गिनती की तरह है।'

ग्रैंड वेडिंग नहीं करना चाहते नागा

इसके साथ ही नागा चैतन्य ने खुलासा किया किया कि वो शोभिता संग ग्रैंड वेडिंग नहीं करना चाहते है। नागा ने कहा, 'ये शादी उन लोगों के बारे में है जो मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं। इसमें कोई बड़ी धूमधाम वाली शादी नहीं होनी चाहिए, बल्कि लोग संस्कृतियों और परंपराओं को ध्यान में रखते हैं, इसलिए मैं इसे (शादी) इसी तरह चाहता हूं।'

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें