कल्कि के अगले पार्ट में महेश बाबू करेंगे कृष्ण का रोल? सुनिए निर्देशक नाग अश्विन ने दिया क्या जवाब
- कल्कि 2898 एडी का अगला पार्ट बहुत सारा रोमांच लेकर आने वाला है। पहला पार्ट सुपरहिट रहा था और अब खबर है कि अगले पार्ट में मेकर्स महेश बाबू को कृष्ण के किरदार में लेकर आने वाले हैं।
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। महाभारत की कहानी को कलयुग के पीक से जोड़की इस इस फिल्म को साल 2024 की सबसे कामयाब फिल्मों में गिना जाता है। अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने बहुत कम वक्त में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। अब हर किसी को फिल्म के सेकेंड पार्ट का इतंजार है। सोशल मीडिया पर चर्चा गर्म है कि कल्कि के अगले पार्ट में महेश बाबू भगवान कृष्ण का किरदार निभाते नजर आएंगे, लेकिन क्या वाकई ऐसा है? सुनिए इस सवाल पर निर्देशक नाग अश्विन का जवाब।
कल्कि के पार्ट-2 के लिए सुपर एक्साइटेड हैं फैंस
नाग अश्विन से एक हालिया इवेंट में जब पूछा गया कि उन्होंने क्यों कृष्ण का किरदार निभाने के लिए किसी बड़े एक्टर को साइन नहीं किया, तो उन्होंने कहा कि अगर उनके पास कृष्ण का किरदार निभाने के लिए कोई लंबा रोल होता तो वह जाहिर तौर पर महेश बाबू को कास्ट करते। खुलकर बात करने की बजाए एक्टर ने इशारों-इशारों में कहा कि उनके पास अगर महेश बाबू के लिए कोई फुल रोल होता तो जाहिर तौर पर फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित होती। जब इंटरव्यूअर ने कहा कि महेश बाबू कृष्ण बनते तो फिल्म आसानी से 2 हजार करोड़ पार कर जाती, तो इस बात पर नाग अश्विन सहमति जताते दिखे।
तो क्या पार्ट-2 में महेश बाबू करेंगे कृष्ण का रोल
नाग अश्विन ने कहा कि ऐसा होता तो फिल्म टीजर की रिलीज से पहले ही सुपरहिट हो जाती। तो क्या निर्देशक ने हमें हिंट दिया है कि वह अगले पार्ट में महेश बाबू कृष्ण के किरदार में नजर आने वाले हैं? इस सवाल का जवाब तो हमें अपकमिंग एपिसोड में ही मिलेगा। इसी इंटरव्यू में नाग अश्विन ने अमिताभ बच्चन को अश्वत्थामा का किरदार दिए जाने को लेकर भी बात की। डायरेक्टर ने कहा- मैंने उन्हें फिल्म की पूरी कहानी सुनाई थी। मुझे लगता है कि अपने दिल में कहीं वो अभी भी एक बच्चे हैं। उन्हें एक्शन बहुत पसंद है। उन्हें पसंद आया था जिस तरह इस वर्ल्ड को सेटअप किया गया था। नाग अश्विन ने बताया कि उन्होंने अमिताभ और प्रभास को एक ही वक्त पर अप्रोच किया था।
अपकमिंग एपिसोड में होगा फुल ऑन एक्शन
फिल्म में प्रभास ने लीड रोल प्ले किया है और अमिताभ बच्चन व दीपिका पादुकोण भी अहम किरदार निभाती नजर आई हैं। फिल्म में कमल हासन निगेटिव किरदार निभाते नजर आए हैं, लेकिन अपकमिंग फिल्म में उन्हें ज्यादा स्पेस दिया जाएगा। पार्ट 1 में कमल हासन कम वक्त के लिए नजर आए, लेकिन जितने भी वक्त वह स्क्रीन पर रहे उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। पहला पार्ट हालांकि इस बात के लिए काफी क्रिटिसाइज किया गया कि मेकर्स ने माहौल बनाने में काफी वक्त ले लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।