Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNadaaniyan Actor Ibrahim Ali Khan Controversy Threatens Pakistani Journo for Bad Critic Debut Film Netizens React

‘मैं तुम्हें और भी बदसूरत बनाकर...’, इब्राहिम ने पाकिस्तानी जर्नलिस्ट को दी धमकी?

  • सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम की पहली फिल्म रिलीज होने के साथ ही वो विवादों में फंस गए हैं। दावा किया जा रहा है कि इब्राहिम अली खान ने एक पाकिस्तानी जर्नलिस्ट को धमकी दी है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 March 2025 01:39 PM
share Share
Follow Us on
‘मैं तुम्हें और भी बदसूरत बनाकर...’, इब्राहिम ने पाकिस्तानी जर्नलिस्ट को दी धमकी?

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने फिल्म नादानियां से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है। हालांकि, दर्शकों को नादानियां पसंद नहीं आई है। फिल्म की सोशल मीडिया पर आलोचना और ट्रोलिंग हो रही है। वहीं, इब्राहिम की फिल्म रिलीज होने के साथ ही एक्टर एक विवाद में फंस गए हैं। सोशल मीडिया पर एक चैट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इस वायरल स्क्रीनशॉट के साथ दावा किया जा रहा है कि इब्राहिम ने एक पाकिस्तानी जर्नलिस्ट को नादानियां की निगेटिव आलोचना करने के लिए धमकी दी है।

इब्राहिम अली ने पाकिस्तानी जर्नलिस्ट को दी धमकी

taimooriqbal12 नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने अपने डीएम का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो taimooriqbal12 एक पाकिस्तानी जर्नलिस्ट हैं। तैमूर इकबाल ने अपनी चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दावा किया कि सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने उनके डीएम में अपने वैरिफाइड अकाउंट से गुस्से में रिप्लाई किया है क्योंकि उन्होंने नादानियां का मजाक उड़ाया।

taimooriqbal12 ने शेयर किया चैट का स्क्रीनशॉट

उन्होंने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसमें देखने को मिला कि इब्राहिम अली खान के वैरेफाइड अकाउंट से उन्हें रिप्लाई किया गया है। रिप्लाई में लिखा है- तामूर बिल्कुल तैमूर जैसा…तुम्हारा नाम मेरे भाई के नाम से लिया गया है। गेस, आपके पास क्या नहीं है? उसका चेहरा। बदसूरत कूड़ा, क्योंकि आप अपने शब्द अपने पास नहीं रख सकते इसलिए परेशान मत हो, वे तुम्हारी तरह ही अप्रासंगिक हैं। बदसूरत, बकवास, मुझे तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए बुरा लग रहा है - और अगर मैं तुम्हें किसी दिन सड़क पर देखूं, तो मैं तुम्हें और भी बदसूरत बनाकर छोड़ूंगा - तुम चलते-फिरते कूड़े के टुकड़े हो।"

तैमूर ने क्या दिया जवाब?

इस मैसेज के बदले में तैमूर ने रिप्लाई किया है- "हाहाहाहाहा ये हुई ना बात। मैं इस आदमी को फिल्मों में देखना चाहूंगा। नकली कॉर्नेटो, भावुक और क्रिंज व्यक्ति को नहीं। लेकिन हां, वो नोज जॉब वाला कमेंट घटिया था। मैं तुम्हारे पिता का बहुत बड़ा फैन हूं, उन्हें निराश मत करना।"

क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?

इस स्क्रीनशॉट पर सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट भी आए हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये अपना करियर बनाने से पहले डुबा देगा। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- मुझे लगता है कि आपको गाली देने के लिए इन्होंने चैट जीपीटी का इस्तेमाल किया है। वहीं, एक तीसरे ने करीना कपूर को टैग करते हुए लिखा कि इसे आलोचनाओं को लेना सिखाओ। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।