कार्तिक की पुरानी तस्वीर से मेकर्स ने बनाया नागजिला का पोस्टर, यूजर्स बोले-केजो मेहनत नहीं करना चाहते
कार्तिक आर्यन के इंस्टाग्राम की पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल कर बनाया गया नागजिला का पोस्टर। करण जौहर की टीम की पकड़ी गई गलती पर सोशल मीडिया यूजर्स मेकर्स को किया ट्रोल। नागराज बन आने वाले हैं कार्तिक आर्यन।

करण जौहर ने हाल में अपनी नई फिल्म नागजिला का एलान किया था, जिसमें कार्तिक आर्यन लीड किरदार निभाने वाले हैं। शेयर किए गए पोस्ट में कार्तिक आर्यन की एक तस्वीर थी जिसमें उन्हें नागराज बने दिखाया गया था। हालांकि, इस तस्वीर में उनका चेहरा नहीं दिख रहा था। फिल्म के एलान के बाद एक्टर्स के फैंस और ऑडियंस कार्तिक को इस नए किरदार में देखने का इंतजार कर ही रहे थे कि मेकर्स की एक बड़ी गलती पकड़ी गई। फिल्म नागजिला के एलान के दौरान कार्तिक की जो तस्वीर इस्तेमाल की गई थी वो एक्टर के इंस्टाग्राम से उठाई गई थी। इस तस्वीर को नागराज का रूप देने के लिए बस थोड़ा एडिट कर दिया गया।
कार्तिक आर्यन की नागजिला
कार्तिक आर्यन की नागराज वाली तस्वीर और उनके इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक पुरानी तस्वीर एक ही है। एक्टर ने अपने घर की बालकनी में खड़े होकर ये तस्वीर खिंचवाई थी जिसमें उनका चेहरा नहीं दिख रहा था। अब नागजिला के मेकर्स ने कार्तिक की इसी पुरानी तस्वीर को एडिट कर नागराज बनाकर पेश कर दिया। मेकर्स की ये चोरी सोशल मीडिया यूजर्स ने पकड़ ली और अब उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
पकड़ी गई मेकर्स की चोरी
रेडिट यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “तो धर्मा ने कार्तिक के पुराने इंस्टाग्राम पोस्ट का इस्तेमाल अपनी अगली फिल्म का आधिकारिक पोस्टर बनाने के लिए किया है। केजो (करण जौहर) और उनकी टीम ने असल में मेहनत करना बंद कर दिया है।” रेडिट यूजर्स को इस पोस्ट और रिसर्च के लिए तारीफें मिल रही हैं।
कार्तिक आर्यन ने नागजिला का एलान करते हुए पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट के कैप्शन में एक्टर ने लिखा था, "इंसानों वाली पिक्चरें यो बहुत देख ली, अब देखो नागों वाली पिक्चर! नागजिला-नाग लोक का पहला कांड, फन फ़ैलाने आ रहा है। प्रेयाम्वादेश्वर प्यारे चंद, नाग पंचमी पर आपके नजदीकी सिनेमा में। 14 अगस्त 2026 को।" अन कार्तिक नागराज बन क्या कांड करने वाले हैं इसका इंतजार हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।