कैसे-कैसे रहस्यों से भरा है हमारा अंतरिक्ष, ओटीटी पर मौजूद इन फिल्मों में मिलती है झलक
- अगर स्पेस फिल्मों के शौकीन हैं तो आपको ये कुछ फिल्में जरूर देखनी चाहिए। इनमें से हर फिल्म रोमांच और मिस्ट्री से लबरेज है। तो चलिए जानते हैं क्या है इन फिल्मों की कहानी और आप इन्हें कहां देख सकते हैं।
स्काय-फाय फिल्में देखने के शौकीनों को ही पता है कि अंतरिक्ष के अनसुलझे रहस्यों से मिलने वाले रोमांच का लेवल क्या है। भारत से कहीं ज्यादा हॉलीवुड का फोकस स्पेस को लेकर फिल्में बनाने पर रहता है। तो अगर आपको भी स्पेस पर बनी फिल्में देखना पसंद है तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसी स्पेस फिल्मों के बारे में जिन्हें मिस करना बहुत बड़ी भूल होगी। इन फिल्मों में रोमांच तो है ही, लेकिन साथ ही साथ आपको अंतरिक्ष के बारे में बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है।
इंटरस्टालर
साल 2014 में आई क्रिस्टोफर नोलान की बनाई फिल्म 'द इंटरस्टालर' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर है। अंतरिक्ष से जुड़े तमाम गूढ़ रहस्यों को समझाती इस फिल्म को कई अलग-अलग कैटेगरीज में ऑस्कर मिला था। फिल्म की कहानी तब के बारे में है जब पृथ्वी पर जीवन समाप्त होने लगा है और हम दूसरे ग्रहों पर जीवन तलाशना शुरू कर रहे हैं।
द मून
क्या हो कि अगर कोई स्पेस मिशन बुरी तरह खराब हो जाए और एक अंतरिक्षयात्री स्पेस में ही फंसा रह जाए। साल 2023 में रिलीज हुई यह फिल्म कुछ ऐसी ही कहानी सुनाती है, आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। रोमांच से लबरेज इस फिल्म की शुरुआत थोड़ी धीमी जरूर है लेकिन बाद में यह ऐसी रफ्तार पकड़ती है कि आप एक सेकेंड के लिए भी स्क्रीन से ध्यान नहीं हटा पाएंगे।
द मार्शियन
साल 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के बारे में है जो दूसरे ग्रह पर फंस गया है। फिल्म दिखाती है कि अगर विज्ञान की पूरी जानकारी हो तो कैसे किसी दूसरे ग्रह पर रहकर भी जीवन संभव हो सकता है। फिल्म काफी हद तक कपोल कल्पना है लेकिन यह आपको इतना रोमांचिक करती है कि कई दिनों तक आप इसी फिल्म के बारे में सोचते रह जाएंगे।
कैप्टन नोवा
आपको यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी। कैप्टन नोवा आपको स्पेस मूवी के साथ-साथ टाइम ट्रैवल का भी मजा देती है। फिल्म की कहानी एक 37 वर्षीय अंतरिक्ष यात्री के बारे में है जो वक्त में 25 साल पीछे जाकर पृथ्वी को एक बहुत भयानक नैचुरल डिजास्टर से बचाने की कोशिश करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।