Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMunjya Box Office Collection 3 Days Movie Taking High Jumps Touched this Mark

Munjya Box Office: तीसरे दिन भी 'मुंज्या' का डर कायम, छू लिया यह बड़ा आंकड़ा

  • Munjya Box Office Collection: हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या का बॉक्स ऑफिस पर डर लगातार कायम है। फिल्म लगातार उम्मीद से बेहतर कलेक्शन कर रही है और अब इसने यह बड़ा आंकड़ा छू लिया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 June 2024 07:37 AM
share Share
Follow Us on

शरवरी वाघ और अभय वर्मा स्टारर फिल्म 'मुंज्या' बॉक्स ऑफिस पर लगातार उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। जहां ओपनिंग डे पर इसने ट्रेड विशेषज्ञों के कयासों को गलत साबित कर दिया वहीं फर्स्ट वीकेंड खत्म होने तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसकी अभी तक की कुल कमाई तकरीबन 20 करोड़ रुपये हो चुकी है। आदित्य सरपोत्दार के निर्देशन में बनी यह कॉमेडी ड्रामा मूवी बिना किसी खास प्रमोशन और बड़ी स्टार कास्ट के सिर्फ कहानी और अच्छे काम के चलते लगातार आगे बढ़ रही है और इस रफ्तार से बहुत जल्द यह लागत निकालकर प्रॉफिट जोन में भी कदम रख लेगी।

दूसरे दिन कितना रहा था कलेक्शन

बीते शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'मुंज्या' दरअसल 'स्त्री' और 'भेड़िया' यूनिवर्स की फिल्म है। दिनेश विजान प्रोडक्शन की इस तरह की अन्य फिल्में भी बड़ी हिट रही हैं। बॉक्स ऑफिस पर कमाई की बात करें तो रिलीज वाले दिन इस फिल्म ने 4 करोड़ 21 लाख रुपये की कमाई की थी। यह बिजनेस शानदार इसलिए था क्योंकि ट्रेड विशेषज्ञों ने इस फिल्म के लिए अधिकतम 1.5 से 2 करोड़ रुपये तक की ओपनिंग का अनुमान बताया था। लेकिन कमाल तो दूसरे दिन हुआ जब फिल्म की कमाई का ग्राफ एक झटके में 80% से ज्यादा चढ़ गया।

'मुंज्या' का फर्स्ट वीकेंड का कलेक्शन

'मुंज्या' का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 करोड़ 25 लाख रुपये रहा। फिल्मों की कमाई के आंकड़े जारी करने वाले पोर्टल Sacnilk ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि यह फिल्म तीसरे दिन यानि रविवार को तकरीबन 8 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में कामयाब रही है। यानि फर्स्ट वीकेंड में इस फिल्म ने तकरीबन 20 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कॉम्पटीटर नहीं होने का भी फायदा मिला है।

तरण आदर्श ने की 'मुंज्या' की खुलकर तारीफ

तरण आदर्श ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा था कि इस मूवी की कमाई के आंकड़े आंखें खोल देने वाले हैं। सिर्फ नेशनल ही नहीं बल्कि नॉन नेशनल चेन्स में भी यह मूवी कमाल कर रही है। फिल्म में बाहुबली फेम एक्टर सत्यराज ने भी अहम किरदार निभाया है और पिछले दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं शरवरी वाघ के लिए यह 'बंटी और बबली 2' के बाद यह दूसरी बड़ी हिट है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें