Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMunawar Faruqui Reveals His Son Had Rare Disease Called Kawasaki Had To Buy Injections Cost 75 Thousand And I Had 700

मुनव्वर फारूकी के बेटे को जब हो गई थी बीमारी, कहा- इंजेक्शन खरीदने के लिए नहीं थे पैसे और फिर...

मुनव्वर फारूकी ने हाल ही में अपनी लाइफ का वो किस्सा बताया जिसे वह आज तक नहीं भूल पाए हैं। मुनव्वर ने बताया उस समय के बारे में जब उनके बेटे को कावासाकी बीमारी हो गई थी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Dec 2024 09:29 AM
share Share
Follow Us on

मुनव्वर फारूकी जो आम तौर पर मस्ती मजाक करते दिखते हैं, उन्होंने अब अपनी लाइफ का एक इमोशनल किस्सा सुनाया है। हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान मुनव्वर ने बताया कि कैसे जब उनके बेटा को कावासाकी बीमारी हुई तब उनके पास पैसे नहीं थे। इतना ही नहीं उन्होंने उस दौरान कई लोगों से पैसों की मदद भी मांगी थी।

बेटे के इलाज के लिए नहीं थे पैसे

जेनिस सेक्वेरा के पॉडकास्ट में मुनव्वर ने कहा, 'वो सिचुएशन डरा देती है। मेरा बेटा उस वक्त डेढ़ साल का था। वह बीमार हुआ था और 2-3 दिन में उसकी कंडिशन बिल्कुल ठीक नहीं हुई। उसे अस्पताल ले जाने के बाद पता चला कि उसे कावासाकी बीमारी है। 3 इंजेक्शन की जरूरत थी और हर एक की कीमत 25 हजार थी। मुझे 75 हजार रुपये चाहिए थे, लेकिन मेरे पर्स में सिर्फ 700-800 रुपये थे।'

उधार मांगकर दिए डॉक्टर को पैसे

मुनव्वर ने बताया कि कैसे उस सिचुएशन में वह डॉक्टर के सामने नॉर्मल रहे जबकि अंदर ही अंदर वह बेटे और पैसों की कमी को लेकर परेशान थे। वह बोले, मैंने स्माइल किया और डॉक्टर को कहा कि पैसे आ जाएंगे। लेकिन जैसे ही मैं बाहर गया तो मैं 30-40 मिनट के लिए जम गया, सोच ही नहीं पा रहा था। वो मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल समय था।

मुनव्वर ने बताया कि कैसे जहां वह पहले काम करते थे वहां उन्होंने पैसे उधार मांगे। उन्होंने कहा, 'मैं मुंबई सेंट्रल गया और पैसे लेकर 3 घंटे में वापस आ गया। भले ही पैसे मिल गए थे, लेकिन मैं स्माइल नहीं कर पा रहा था क्योंकि यहां बात सिर्फ पैसे की नहीं थी।'

मुनव्वर ने आगे बताया कि उस दिन के बाद से उन्होंने फैसला कर लिया था कि वह फिर कभी ऐसी सिचुएशन में नहीं आएंगे जहां उन्हें पैसे लोगों से मांगने पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें