Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMumtaz Will Make Bollywood Comeback Under One Condition Says Buddhi Ka Role Nahi Karne Wali

फिल्मों में कमबैक करने के लिए मुमताज ने रखी अपनी शर्त, कहा- बुड्ढी का रोल नहीं करने वाली हूं

मुमताज आज भले ही 77 साल की हैं, लेकिन उनका कहना है कि वह फिल्मों में बुड्ढी का रोल नहीं करना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि किस तरह के रोल से वह कमबैक कर सकती हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 08:01 AM
share Share
Follow Us on
फिल्मों में कमबैक करने के लिए मुमताज ने रखी अपनी शर्त, कहा- बुड्ढी का रोल नहीं करने वाली हूं

मुमताज हिंदी सिनेमा की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। 60 और 70 के दशक में मुमताज ने अपनी खूबसूरती से कई लोगों को दीवाना बनाया हुआ था। काफी समय से मुमताज फिल्मों से दूर हैं। मुमताज का कहना है कि उन्हें उस तरह के रोल नहीं मिल रहे हैं जैसा वह चाहती हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि अगर वह कमबैक करेंगी तो उन्हें कैसे रोल चाहिए।

बुड्ढी का रोल नहीं करना

मुमताज ने इंस्टैंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं फिल्मों में बुड्ढी का रोल तो करने वाली नहीं हूं और जैसे मैं लगती हूं वैसा रोल ऑफर हुआ नहीं। जब होगा तब सोचूंगी। मैं ऐसा रोल चहती हूं जो मेरे लुक्स के साथ फिट हो। मैं किसी की मां का रोल करने वाली नहीं हूं।'

मुमताज के इस कमेंट को सुनकर फैंस देखना चाहते हैं कि आखिर वह किस तरह के रोल के साथ कमबैक करेंगी। वहीं एक ने लिखा कि मुमताज का कॉन्फिडेंस काफी जबरदस्त है।

प्रोफेशनल लाइफ

मुमताज की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 11 साल की उम्र में एक्टिंग की शुरुआत कर दी थी। वह लाजवंती, सोने की चिड़िया जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। पहले उन्हें एक स्टंट फिल्म हिरोइन के तौर पर टाइपकास्ट कर दिया था। हालांकि राम और श्याम, मेरे हमदर्द मेरे दोस्त की सक्सेस के बाद उन्हें फिल्म दो रास्ते से बड़ी सफलता हासिल हुई।

ये भी पढ़ें:मुमताज का चौंकाने वाला दावा, दिलीप कुमार ने मधुबाला को इसलिए छोड़ा क्योंकि वह…

इसके बाद वह बॉलीवुड की लीड हिरोइन बनीं। हालांकि, 1976 में राजकुमार कोहली की नागिन के बाद मुमताज ने ब्रेक ले लिया और 1990 में आंधियां के साथ पर्दे पर लौटीं। इसके बाद मुमताज रिटायर हो गईं फिल्म से औ लंदन में पति के साथ सैटल हो गईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें