Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMumtaz Rejected Shammi Kapoor Marriage Proposal Reveals What was The Reason Behind

जब 17 साल की मुमताज ने तोड़ा शम्मी कपूर का दिल, इसलिए रिजेक्ट कर दिया था शादी का प्रपोजल

  • Mumtaz and Shammi Kapoor Love Story: दिवंगत एक्टर शम्मी कपूर और मुमताज की लव स्टोरी बॉलीवुड की कुछ सबसे गॉसिपिंग प्रेम कहानियों में रही है। कपल काफी वक्त तक एक दूसरे के साथ प्यार में रहा लेकिन जब शम्मी कपूर ने प्रपोज किया तो मुमताज ने इनकार कर दिया था।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Feb 2024 05:49 AM
share Share
Follow Us on

 शम्मी कपूर और मुमताज की प्रेम कहानी बॉलीवुड की कुछ सबसे चर्चित प्रेम कहानियों में एक रही है। जब अपनी बहन मल्लिका के साथ मुमताज पहली बार शम्मी कपूर की फिल्म के सेट पर पहुंचीं तो वह उनसे इतनी इंप्रेस हुई थीं कि एक्टर से शादी करना चाहती थीं। मुमताज को शायद ही इस बात का अंदाजा था कि कई साल बाद खुद शम्मी कपूर उन्हें शादी के लिए प्रपोज करेंगे। हालांकि इस प्रेम कहानी की कोई हैप्पी एंडिंग नहीं हुई लेकिन हर्टब्रेक के बावजूद इसे बॉलीवुड की सबसे गॉसिपिंग लव स्टोरी माना जाता है।

रिजेक्ट किया था शम्मी कपूर का प्रपोजल

दरअसल मुमताज और दिवंगत एक्टर शम्मी कपूर, दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी वोकल थे, और उनकी निजी जिंदगी के बारे में खबरें और चर्चा हुआ करती थीं। फिल्म 'ब्रह्मचारी' में शम्मी कपूर के साथ काम कर चुकीं मुमताज ने जूम टीवी के साथ बातचीत में कहा कि वो उनसे (शम्मी कपूर से) बहुत प्यार करती थीं लेकिन फिर भी उन्होंने शादी का ऑफर रिजेक्ट कर दिया क्योंकि वो यंग और महत्वाकांक्षी थीं, और बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाना चाहती थीं।

मुमताज ने बताई शादी से इनकार की वजह

मुमताज ने इंटरव्यू में बताया, "उनकी पत्नी गीता बाली का निधन हो गया था। 'आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे' सॉन्ग की शूटिंग के दौरान हम करीब आए और एक दूसरे से प्यार कर बैठे। हम दो साल तक साथ थे। उन्होंने मुझसे अपने प्यार का इजहार किया और पूछा कि क्या तुम मुझसे शादी करोगी? मैं उनसे बहुत प्यार करती थी लेकिन उन्होंने मुझे बताया था कि मैं शादी के बाद काम नहीं कर पाऊंगी। एक महिला कपूर खानदान में शादी करने के बाद काम नहीं किया करती थी।"

मुमताज की 'ना' सुनकर भड़क गए थे एक्टर

मुमताज तब सिर्फ 17 साल की थीं और शम्मी कपूर की उम्र उनसे डबल थी। अपने फैसले के बारे में बताते हुए मुमताज ने कहा कि वो नाम कमाना चाहती थीं और इसलिए उन्होंने शादी का यह ऑफर रिजेक्ट कर दिया। उन्होंने कहा, "मैंने उनसे कहा कि मैं शादी नहीं कर पाऊंगी क्योंकि मैं काम करना चाहती हूं और अपने सपने पूरे करना चाहती हूं। मैं होममेकर बनकर बच्चों की देखभाल और घर के बाकी काम संभालना जैसी चीजें नहीं करना चाहती।" मुमताज ने बताया कि उनकी ना सुनकर शम्मी कपूर बहुत नाराज हो गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें