Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMumbai Cops Reveal Salman Khan Was Bishnoi Gang Main Target Not Baba Siddique

बाबा सिद्दीकी नहीं, सलमान खान थे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पहले टारगेट, मुंबई पुलिस ने किया खुलासा

बाबा सिद्दीकी के मर्डर के 1 महीने बाद क्राइम ब्रांच ने बताया कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान मेन टारगेट थे और हिटलिस्ट में उनका सबसे ऊपर नाम है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 12:59 PM
share Share
Follow Us on

कुछ समय पहले हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि बाबा सिद्दीकी नहीं, बल्कि सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के ओरिजिनल और पहले टारगेट थे। सिद्दीकी हत्याकांड के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई पर हाथ बताया जा रहा है। इस मामले में गिरफ्तार हुए शूटर की अनमोल बिश्नोई से लगातार टच में रहने की भी बात सामने आ चुकी है।

सलमान थे पहला टार्गेट

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि शूटर्स को पहले सलमान खान की हत्या करने का टारगेट दिया गया था। हालांकि, सलमान की टाइट सिक्योरिटी की वजह से ऐसा संभव नहीं हो सका और फिर शूटर्स का टारगेट बदलकर बाबा सिद्दीकी कर दिया गया। एनसीपी के सीनियर लीडर रहे बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान शूटर्स को जीशान की भी हत्या का टारगेट दिया गया था, लेकिन उस जगह पर नहीं होने की वजह से उनकी जान बच गई।

सलमान की सुरक्षा है टाइट

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद जीशान की सिक्योरिटी को पुलिस ने बढ़ा दिया है। वहीं, इस मामले में अब तक कई आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इसके साथ ही, सलमान की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। बाबा सिद्दीकी के करीबी माने जाने वाले सलमान उनके मर्डर पर काफी इमोशनल नजर आए थे। वह उनके परिवार से भी मिलने के लिए गए थे।

वहीं, 4 नवंबर को सलमान की सिक्योरिटी भी ब्रीच हुई। माटूंगा में शूटिंग वाली जगह पर एक शख्स सुरक्षा को तोड़ते हुए चला गया और वहां पर उसने एक्टर की टीम को लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर धमकी दी। शख्स ने एक्टर की टीम से कहा कि बिश्नोई को भेजूं क्या? इसके बाद एक्टर की सुरक्षा को और पुख्ता कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें