Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडmukesha Khanna reveals ranveer sinh convinced him for 3 hours to allow him play shaktimaan tells his aversion for nude s

मुकेश खन्ना ने बताया क्यों रणवीर सिंह को नहीं बनने देना चाहते शक्तिमान, बोले- न्यूड हुए तो उनकी पत्नी ने…

  • मुकेश खन्ना रणवीर सिंह को अच्छा एक्टर मानते हैं लेकिन उनका सोचना है कि वह शक्तिमान के रोल के लिए फिट नहीं हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर के न्यूड फोटोशूट पर भी नाराजगी जताई।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Sep 2024 04:48 PM
share Share
Follow Us on

मुकेश खन्ना नहीं चाहते कि रणवीर सिंह शक्तिमान का रोल प्ले करें। अपनी यह मंशा वह पहले भी जाहिर कर चुके हैं। अब एक बार फिर से उन्होंने इस बारे में बात की है। अब मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया है कि रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट से उन्हें आपत्ति थी। हालांकि रणवीर और दीपिका इससे सहज थे। यही बात उन्हें अखरी। इतना ही नहीं मुकेश खन्ना ने कहा कि उस रोल को अक्षय, सलमान, अजय देवगन या आमिर खान कोई भी नहीं कर सकता। इसकी वजह है कि शक्तिमान सामान्य आदमी नहीं, सुपरहीरो है। मुकेश खन्ना ने कहा कि ऊपरवाले ने उनके जरिये शक्तिमान की इमेज बना दी है। जो भी ऐसा हीरो आएगा जिसकी इमेज सही नहीं है पब्लिक उसको नकार देगी। 

3 घंटे साथ बैठे थे रणवीर

मुकेश खन्ना बॉलीवुड ठिकाना से बात कर रहे थे। जब शक्तिमान में रणवीर सिंह को कास्ट करने की बात आई तो बोले, 'लोगों को पता है कि रणवीर सिंह मुझे मनाने आए थे कि मैं उन्हें शक्तिमान का रोल करने की इजाजत दूं। मैं इसे छिपा नहीं सकता क्योंकि बाद में लोगों ने कहा कि मैंने रणवीर सिंह की तारीफ की और उन्हें अच्छा एक्टर बताया। रणवीर सिंह के शक्तिमान करने की खबर आने लगी पर मैं इससे सहमत नहीं था। सोनी से भी मेरा विवाद है। मैंने यही सफाई देने के लिए वीडियो डाला था कि मैंने रणवीर सिंह को शक्ति मान बनने का अप्रूवल नहीं दिया और वजह यह थी। रणवीर मेरे सामने 3 घंटे तक बैठे आखिरकार मुझे उन्हें बताना पड़ा कि जो होना चाहिए वो उनके चेहरे पर नहीं दिखता। वह चंचल लगता है, लगता है अभी किसी को उल्लू बना देगा।'

न्यूड फोटोशूट पर हैं खफा

जब उनसे कहा गया कि रणवीर सिंह ने कई सीरियस रोल खूबसूरती से किए हैं तो मुकेश खन्ना ने भी उनके अच्छे एक्टर होने पर सहमति जताई। हालांकि बोले, 'इस इंडस्ट्री में प्रोड्यूसर एक्टर को तय करता है और कोई दूसरा रास्ता नहीं है।' मुकेश खन्ना रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर भी खफा हैं। उन्होंने कहा, 'उनकी तरफ नापसंदगी की शुरुआत उस फोटोशूट से हुई थी। हालांकि रणवीर ने मुझसे कहा कि असल में उन्होंने ऐसा किया नहीं था। उन्होंने बताया कि वह अंडरवियर पहने थे और प्रमोशनल टीम को नौकरी से निकाल दिया था।'

दीपिका से भी नाराजगी

मुकेश बोले, 'मैंने उनका भरोसा किया लेकिन बाद में जब मैं थोड़ा पीछे गया तो मीडिया को उनका बयान याद आया। उन्होंने कहा था कि वह न्यूड होने में सहज हैं। मुझे अपना स्टेटमेंट याद आया जब मैंने कहा था, आप कम्फर्टेबल होंगे लेकिन हम नहीं। उनकी पत्नी भी कम्फर्टेबल थीं। उन्होंने भी आपत्ति नहीं जताई हर पत्नी जताएगी। इतने अडवांस भी मत बनिए।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें