Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMukesh khanna talks about meeting amitabh bachchan in a flight and never forgets words he said

मुकेश खन्ना के ज़हन में रह गई अमिताभ बच्चन की कही एक बात, एक्टर से फ्लाइट में हुई मुलाकात का किया ज़िक्र

  • मुकेश खन्ना ने पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ अपनी बातचीत और उन्हें कॉपी किए जाने वाले आरोपों पर खुल कर बातचीत की। एक्टर ने बताया कैसे अमिताभ की कही एक लाइन उनके साथ जिंदगी भर रही।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on

शक्तिमान, महाभारत के भीष्म पितामह जैसे यादगार किरदार निभाने वाले एक्टर मुकेश खन्ना ने हाल में दिए इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन पर बात की। दरअसल, मुकेश खन्ना के करियर शुरुआती दिनों में उन पर अमिताभ बच्चन को कॉपी करने के आरोप लगते रहे हैं। इस इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि कैसे अमिताभ की बोली हुई एक लाइन उनसे जीवन भर भुलाई नहीं गई। इसके अलावा एक्टर के साथ मुलाकात और बातचीत पर भी मुकेश खन्ना ने बात की

मुकेश खन्ना ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में कहा कि अमिताभ ने उनकी एक एड देखने का बाद कहा था ‘साला कॉपी करता है’ ये बात उनके दिमाग में बस गई। एक्टर कहते हैं, ‘मैंने एक परफ्यूम की एड की थी, जिसमें मैं परफ्यूम लगाता हूं और लड़कियां मुझे देखने लगती हैं। अमिताभ बच्चन के एक दोस्त ने मुझसे कहा कि जब यह एड थिएटर में चल रही थी, तब अमिताभ ने इसे देखकर कमेंट किया था, ‘साला कॉपी करता है।’ मैंने उस व्यक्ति से कहा, ‘तुम पागल हो क्या? अमिताभ जी ऐसा क्यों बोलेंगे?’ लेकिन वो बात मेरे ज़हन में रह गई।’

मुकेश खन्ना ने आगे बताया कि मीडिया ने इस घटना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया और कुछ लोगों ने यह भी कहा कि अमिताभ बच्चन की बात ने उनका करियर खत्म कर दिया। इस पर एक्टर ने कहा, ‘यह पूरी तरह से बकवास बात थी। हमने कभी साथ काम नहीं किया, लेकिन यह कहना कि अमिताभ जी ने मेरा करियर खत्म कर दिया, गलत है। यह किसी का मनगढंत बयान है।’

मुकेश ने खन्ना ने बताया कि वो इस कमेंट के बाद कई बार अमिताभ बच्चन से टकराए थे। लेकिन लंदन से भरत लौटते समय फ्लाइट में उनकी अच्छी बातचीत हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे का अभिवादन किया और अपनी-अपनी सीटों पर चले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें