Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMukesh Khanna Says Shaktimaan Will Be Bigger And Better Than Kalki 2898 Ad

Kalki 2898 एडी की मुकेश खन्ना ने की शक्तिमान से तुलना, बोले- मेरी फिल्म ज्यादा बेहतर और बड़ी होगी

मुकेश खन्ना अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। अब उन्होंने कल्कि 2898 एडी फिल्म से अपनी फिल्म शक्तिमान की तुलना की है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 5 July 2024 02:38 AM
share Share

नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हिंदू धर्मग्रंथों से प्रेरित और साल 2898 एडी में स्थापित इस फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन लीड रोल में हैं। मुकेश खन्ना ने इस फिल्म को देखा है और उन्होंने इस फिल्म से अपनी फिल्म शक्तिमान को कम्पेयर किया है जिसको लेकर वह कई बार बात कर चुके हैं। मुकेश का हालांकि मानना है कि वह इस फिल्म के ग्रैंड स्केन को देखकर डरे हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि शक्तिमान भी सक्सेसफुल रहेगी।

क्यों डरे हैं मुकेश

शक्तिमान को लेकर क्या उम्मीदें हैं इस पर मुकेश ने कहा, 'सच कहूं तो मुझे थोड़ा डर लगा जब मैंने प्रोजेक्ट का स्केल देखा। मैं उनमें से नहीं हूं जो कॉन्फिडेंटली कह दे कि मैं यह भी कर सकता हूं। मैं सोचता हूं कि क्या मैं इस मैग्नीट्यूड का कुछ हैंडल कर सकता हूं। ऐसे प्रोजेक्ट्स में बहुत मेहनत और डेडिकेटेड टीम चाहिए होती है। अवतार और बाहुबली जैसी फिल्म के पीछे कई हजार लोगों की मेहनत होती है। हर चीज का बेहद ध्यान रखा जाता है स्टोरीबोर्डिंग से लेकर स्कोरिंग तक।'

मेरी इन्वॉल्वमेंट के बिना नहीं बन सकती शक्तिमान

उन्होंने आगे कहा, 'काश मैं इस लेवल का डेडिकेशन और रिसोर्स शक्तिमान में भी ला सकूं। मैं और सोनी जो बनाएंगे वो भी देखा जाएगा। हालांकि मैं शक्तिमान हूं। मैंने इस किरदार को 40 साल तक रखा है। मेरी इन्वॉल्वमेंट के बिना वो कैसे इसे बना सकते हैं। मैंने शक्तिमान को डिस्को ड्रामा में ट्रांसफॉर्म किया है। मैं इसे अलग कैसे अप्रोच कर सकता हूं।'

शक्तिमान होगी हिट

वहीं अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर मुकेश ने लिखा, 'क्या शक्तिमान कल्कि से बेहतर होगी? हो सकता है और होगा ही। उनके पास साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री है उनके पीछे। हमारे पास सोनी इंटरनेशनल है। कल्कि कल की स्टोरी है। शक्तिमान आज और हमेशा की स्टोरी है। प्रेजेंट, फ्यूचर से ज्यादा पावरफुल होता है क्योंकि वो हमारे हाथ में होता है।'

बता दें कि कल्कि 2898 एडी ने पहले हफ्ते ही ग्लोबली 600 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म 600-700 करोड़ के बजट में बनी है जिसे ना सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी पसंद किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें