Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMukesh Khanna Says Kalki 2898 Ad Is Not For Bihar And Odisha Audience People Troll Him

कल्कि 2898 एडी को लेकर मुकेश खन्ना बोले- फिल्म बिहार-ओडिशा के दर्शकों के लिए नहीं, लोगों ने लगा दी क्लास

मुकेश खन्ना ने प्रभास, दीपिका पादुरोण, अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर फिर एक विवादित कमेंट कर दिया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 9 July 2024 06:15 AM
share Share
Follow Us on

मुकेश खन्ना अपने स्टेटमेंट्स को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। कई बार उन्हें इस वजह से ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। अब पिछले कुछ दिनों से वह फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर काफी कमेंट कर रहे हैं। अब मुकेश ने फिल्म को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, मुकेश ने अपने यूट्यूब चैनल पर नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म कल्कि 2898 एडी का रिव्यू दिया है।

क्या कहा मुकेश ने

मुकेश ने अपने रिव्यू में कहा कि वह फिल्म को परफॉर्मेंस और स्केल के तौर पर 100 पॉइंट्स देंगे। लेकिन उन्हें लगता है कि फिल्म का जो डिजाइन है वो वेस्ट की ऑडियंस के लिए है ना कि बिहार, ओडिशा के लोगों के लिए। यहां के लोग ऐसी फिल्म को नहीं समझ सकते हैं।

मुकेश ने कहा, 'जो फिल्म का इंटलैक्ट लेवल है वो हॉलीवुड के लिए सही है। वहां के लोग हमसे ज्यादा इंटैलिजेंट हैं। मुझे माफ करना, लेकिन ओडिशा और बिहार के लोग इस तरह की फिल्ममेकिंग को नहीं समझ सकते हैं। अब मुकेश के इस स्टेटमेंट से सोशल मीडिया पर बवाल हो गया है।'

लोगों का फूटा गुस्सा

लोग सोशल मीडिया पर मुकेश की इस बात का विरोध कर रहे हैं। एक ने लिखा कि मैं ओडिशा से हूं तो क्या मैं इतना बेवकूफ हूं कि मैं इस फिल्म को नहीं समझ सकता। वहीं एक ने लिखा कि जिन राज्य ने पठानी सामंता और आर्यभट्ट का जन्म हुआ वहां के लोग कल्कि 2898 एडी को नहीं समझ सकते। फिल्म को समझना कुछ के लिए इंटैलिजेंस माना जाता है। शर्म आनी चाहिए

बता दें कि इससे पहले मुकेश ने इस फिल्म पर आरोप लगाया था कि इसमें महाभारत की स्टोरी को गलत दिखाया है। वहीं फिर उन्होंने कल्कि 2898 एडी का अपनी अपकमिंग फिल्म शक्तिमान से भी कम्पेयर किया था और कहा था कि मेरी फिल्म इससे ज्यादा बड़ी होगी और अच्छी कमाई करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें