Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMukesh Khanna Reacted to Sonakshi Sinha and Shatrughan Sinha Says Had No Bad Intentions

मुकेश खन्ना का सोनाक्षी सिन्हा की पोस्ट पर जवाब, बोले- हैरान हूं उन्हें इतना वक्त लग गया

  • मुकेश खन्ना का सोनाक्षी सिन्हा को जवाब, लिखा- उनका (युवाओं का) ज्ञान विकीपीडिया और सोशल मीडिया या यूट्यूब पर होने वाली बातचीत तक ही सीमित रह गया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 06:59 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की बात का जवाब देते हुए मुकेश खन्ना ने कहा है कि उनका इरादा एक्ट्रेस या उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा को ठेस पहुंचाने का नहीं था। मुकेश खन्ना का सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश को लेकर दिया गया बयान वायरल हो गया था जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखकर 'शक्तिमान' फेम एक्टर को लंबा-चौड़ा जवाब दिया। उधर शत्रुघ्न सिन्हा ने भी मुकेश खन्ना को लताड़ा जिसके बाद अब एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा है कि उनका इरादा गलत नहीं था।

हैरानी है कि उन्हें इतना वक्त लग गया

मुकेश खन्ना ने न्यूज9 के साथ बातचीत में कहा, "मैं हैरान हूं कि उन्हें रिएक्शन देने में इतना वक्त लग गया। मुझे पता था कि मैं मशहूर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में हुई उस घटना का जिक्र करके उन्हें नाराज कर रहा हूं। लेकिन मेरा उन्हें या उनके पिता को बदनाम करने का कोई गलत इरादा नहीं था, जो मेरे सीनियर हैं और मेरे उनके साथ बहुत अच्छे संबंध हैं।" मुकेश खन्ना ने कहा कि उनका इरादा आज की पीढ़ी पर अपनी प्रतिक्रिया देने का था जिन्हें बड़े आज GenZ कह रहे हैं, जो आज गूगल की दुनिया और अपने मोबाइल फोन्स के गुलाम हो गए हैं।

मुकेश खन्ना का युवाओं के ज्ञान पर तंज

मुकेश खन्ना ने आज की पीढ़ी पर निशाना साधते हुए कहा, "उनका (युवाओं का) ज्ञान विकीपीडिया और सोशल मीडिया या यूट्यूब पर होने वाली बातचीत तक ही सीमित रह गया है। और उसका एक हाई-फाई केस मेरे सामने था जिसका उदाहरण देकर मैं दूसरों को समझा सकता था। माता-पिता को, बच्चों को, बेटियों को।" मुकेश खन्ना ने कहा कि हमारे पास एक व्यापक संस्कृति और इतिहास है जिसे आज के हर युवा को जानना चाहिए, और सिर्फ जानना ही नहीं चाहिए बल्कि उस पर फक्र महसूस करना चाहिए। बस इतनी ही बात है।

सोनाक्षी सिन्हा का मुकेश खन्ना को जवाब

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा ने मुकेश खन्ना की बात का जवाब देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था कि उस दिन सेट पर वो अकेली नहीं थीं। उनके अलावा एक और महिला सेट पर थी लेकिन वह सिर्फ उन्हें टारगेट करते रहे हैं। सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, "अगली बार जब आप मेरे पिता द्वारा मुझे दिए गए संस्कारों के बारे में बात करें तो याद रखें कि उन संस्कारों की वजह से ही मैंने आज जो कहा है वो इतने सम्मान और तहजीब के साथ कहा है। बावजूद इसके कि आपने मेरे और मेरे परिवार और उनकी परवरिश के बारे में इतनी घटिया बात कही थी।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें