Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMukesh Khanna On Ranbir Kapoor Play Lord Ram in Ramayana Says If You Are Chhichhora In Real Life It Will Show On Scree

रणबीर कपूर के रामायण में राम बनने पर मुकेश खन्ना बोले- अगर आप रियल लाइफ में छिछोरे हैं तो...

मुकेश खन्ना ने रणबीर कपूर के भगवान राम का किरदार निभाने पर अपना रिएक्शन दिया है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म के मेकर्स को चेतावनी भी दी है प्रभास की फिल्म आदिपुरुष को लेकर।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 11:50 AM
share Share
Follow Us on
रणबीर कपूर के रामायण में राम बनने पर मुकेश खन्ना बोले- अगर आप रियल लाइफ में छिछोरे हैं तो...

रणबीर कपूर की फिल्म रामायण तबसे चर्चा में है जबसे इसकी अनाउंसमेंट हुई है। नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर के राम का किरदार निभाने पर अब मुकेश खन्ना का रिएक्शन आया है जो अपने स्टेटमेंट्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। मुकेश ने सवाल उठाया है कि रणबीर की पिछले साल रिलीज फिल्म एनिमल की इमेज से उनकी इस फिल्म पर असर ना पड़े।

अरुण से नहीं हो सकता रणबीर का कम्पैरिजन

मिड डे को दिए इंटरव्यू में मुकेश ने कहा, 'मैं इस बारे में कुछ नहीं बोलूंगा, अगर बोलूंगा तो वो बोलेंगे कि मैं सब चीजों पर कमेंट करता रहता हूं। उन लोगों ने मेरी इमेज खराब कर दी है। मैंने हाल ही में जैकी श्रॉफ के बेटे को लेकर कमेंट किया था। मैं रूड नहीं हूं, लेकिन जो मेरे दिमाग में होता है वही बोलता हूं। अगर वे लोग रामायण बना रहे हैं तो रणबीर से अरुण गोविल के कम्पैरिजन की बात ही नहीं हो सकती है।'

अगर वे छिछोरा...

मुकेश से फिर पूछा गया कि उन्हें कोई और एक्टर लगता है जो राम का किरदार निभा सकता है, इस पर उन्होंने कहा, अरुण गोविल ने जो किया रोल के साथ उससे एक गोल्ड स्टैंडर्ड बनता है। मैं बस वही कहूंगा कि जो भी राम का किरदार निभाए वो राम जैसा ही बने ना कि रावण की तरह। अपनी रियल लाइफ में अगर वे छिछोरा और गुंडे हैं तो वो स्क्रीन पर दिखेगा। अगर आप राम का किरदार निभा रहे हैं तो आपको पार्टी या ड्रिंक नहीं करना चाहिए। लेकिन मैं कौन होता हूं ये डिसाइड करने वाला कि राम कौन बनेगा।

मुकेश की चेतावनी

मुकेश ने आगे फिल्ममेकर्स को चेतावनी दी है कि जिसे भी राम के लिए कास्ट किया जाए वो याद रखें प्रभास को क्या रिएक्शन मिला था। वह बोले, प्रभास को पब्लिक ने एक्सेप्ट नहीं किया था जबकि वह इतने बड़े स्टार हैं। इसलिए नहीं कि वह बुरे एक्टर हैं, लेकिन इसलिए क्योंकि वह राम की तरह नहीं लग रहे थे।

राम जैसे दिखने चाहिए

राम का किरदार निभाने वाला एक्टर अब कपूर परिवार का प्रतीक है। वह अच्छे एक्टर हैं, लेकिन मैं अगर उनका चेहरा देखूं तो मुझे राम दिखना चाहिए। उन्होंने हाल ही में एनिमल की है और उसमें उनकी नेगेटिव पर्सनैलिटी दिखी थी।

फिल्म रामायण की बात करें तो अब तक ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म को 2 पार्ट में बनाया जाएगा। पहला पार्ट साल 2026 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगा। फिल्म में रणबीर के अलावा साई पल्लवी, यश और सनी देओल हैं। साई जहां सीता का किरदार निभा रही हैं, यश, रावण और सनी, हनुमान का।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें