Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMukesh Khanna on Actors doing Pan Masala Ads Would Get Beaten Dont They Have Money

'मैं तो बोलता हूं पकड़कर मारना चाहिए', मुकेश खन्ना का एक्टर्स के पान मसाला का ऐड करने पर जवाब

  • Mukesh Khanna on Pan Masala Ads: सुपरस्टार एक्टर्स के पान मसाला का ऐड करने पर मुकेश खन्ना ने गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि क्या इनके पास पैसे नहीं हैं जो इस तरह के विज्ञापन करते हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 Aug 2024 06:02 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर्स के पान-मसाला का विज्ञापन किए जाने का विरोध काफी लोगों ने किया है और अब हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखने वाले मुकेश खन्ना ने भी इस मुद्दे पर बड़े अभिनेताओं को घेरा है। एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा कि एक्टर्स को नहीं करना चाहिए यह सब। उन्हें समझना चाहिए कि वो जो कुछ करेंगे लोग उन्हें कॉपी करने की कोशिश करेंगे। मुकेश खन्ना ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर अक्षय कुमार को डांटा था और अमिताभ बच्चन से भी इस बारे में बात की थी जिसके बाद उन्होंने अपना फैसला वापस लिया था। शक्तिमान और भीष्म पितामह जैसे किरदारों के लिए मशहूर मुकेश ने कहा कि क्या इन लोगों के पास पैसे नहीं हैं?

"मैं तो बोलता हूं पकड़कर मारना चाहिए"

एक इंटरव्यू में बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में जब मुकेश खन्ना से पूछा गया कि आपको क्या लगता है कि क्या एक एक्टर के तौर पर जिम्मेदारी बनती है जो कलाकार पान मसाला जैसी चीजें प्रमोट कर रहे हैं? इस सवाल के जवाब में मुकेश खन्ना ने कहा, "सर मेरे को कहो तो मैं बोलता हूं पकड़कर मारना चाहिए। मैं बोल भी गया हूं यह सब, अक्षय कुमार को डांटा है मैंने। अरे हेल्थ कॉन्शियस आदमी है और वो बोलता है 'आदाब'। अजय देवगन बोल रहा है आदाब, अभी शाहरुख खान भी शुरू हो गए।"

क्यों करते हो? क्या पैसे नहीं हैं आपके पास?

मुकेश खन्ना ने कहा, "अरे करोड़ों रुपये खर्च होते हैं उस ऐड में साहब, और आप क्या सिखा रहे हो लोगों को? वो बोलते हैं अरे सर हम तो पान मसाला नहीं हम तो सुपारी बोल रहे हैं। अरे उसी के नाम का गुटखा बिकता है साहब। किंगफिशर की बॉटल का ऐड करने का मतलब है किंगफिशर की बीयर का ऐड करना। सबको मालूम होता है, इसे डिसेप्टिव ऐड कहा जाता है। ये लोग करते क्यों हैं? क्या पैसे नहीं हैं इनके पास? मैं बीच में यह बोल गया हूं कि मत करो साहब... आपके पास बहुत पैसे हैं।"

अमिताभ ने कहा था मुझे नहीं पता था कि..

मुकेश खन्ना ने कहा कि कई एक्टर्स ने उनके कहने के बाद अपना फैसला बदला भी है। उन्होंने बताया कि कुछ एक्टर्स ने रिट्रीट किया है, अक्षय ने रिट्रीट किया है। यहां तक कि अमिताभ बच्चन साहब ने भी मुझसे कहा है कि मुझे नहीं पता था कि इसमें इस तरह से इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अभी भी करोड़ों रुपये का विज्ञापन बनाया जाता है जिसमें वो रंग फेंक रहे हैं उस पर... केसरिया ज़बान। अरे आप एक तरफ से केसरिया जबान कर रहे हो और दूसरी तरफ से गुटखा खिलाना सिखा रहे हो लोगों को।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें