YRF ने मांगे थे शक्तिमान के क्रिएटिव राइट्स, मुकेश खन्ना ने आदित्य चोपड़ा को दिया था यह जवाब
- मुकेश खन्ना कब शक्तिमान पर फिल्म लेकर आएंगे इस सवाल का जवाब उनके ढेरों फैंस जानना चाहते हैं। बीच में रणवीर सिंह को फिल्म में कास्ट किए जाने की भी खबरें आई थीं।
बॉलीवुड एक्टर मुकेश खन्ना ने उनके सुपरहिट किरदार 'शक्तिमान' के राइट्स बेचे जाने से साफ इनकार कर दिया। 'पुष्पा 2 - द रूल' के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन को 'शक्तिमान' मूवी में लीड रोल प्ले करने के लिए उपयु्क्त कलाकार बताते हुए मुकेश खन्ना ने कहा कि वह रणवीर सिंह को उनकी काफी कोशिशों के बावजूद इस किरदार के लिए आगे नहीं बढ़ा सकते। मुकेश खन्ना ने बताया कि आदित्य चोपड़ा ने तकरीबन 10 साल पहले उनसे यह किरदार खरीदने के लिए संपर्क किया था।
आदित्य चोपड़ा को राइट्स बेचने से किया इनकार
मुकेश खन्ना ने बताया कि उन्होंने फौरन ही शक्तिमान का किरदार बेचने से मना कर दिया। मुकेश खन्ना ने बताया कि फिल्ममेकर ने उनसे पूछा था कि क्या वह उन्हें किरदार के राइट्स बेचना चाहेंगे? बी.आर.चोपड़ा की महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभा चुके मुकेश खन्ना ने बताया, "तब इत्तेफाक से रणवीर सिंह की शक्तिमान के किरदार में एक फैन मेड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। और तब, अचानक राइट्स खरीदने के लिए मुझे यह कॉल आया। मैंने कहा- राइट्स नहीं दूंगा मैं। मुकेश खन्ना ने बदले में आदित्य चोपड़ा को एक काउंटर ऑफर दिया और कहा- मैंने उनसे कहा कि अगर वो फिल्म बनाना चाहते हैं तो मुझे लेकर बनाएं।
अल्लू अर्जुन निभा सकते हैं शक्तिमान का किरदार
मुकेश खन्ना ने कहा- मैं उन्हें सिर्फ इसलिए राइट्स नहीं देना चाहता था कि वो इसे एक डिस्को ड्रामा बनाकर छोड़ दें। तो मैंने मना कर दिया। बता दें कि इससे पहले एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान मुकेश खन्ना ने बताया था कि वह तेलुगू एक्टर अल्लू अर्जुन को शक्तिमान का किरदार निभाते देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है मुझे अल्लू अर्जुन की और फिल्में देखनी पड़ेंगी। साथ ही मुझे आगे आकर यह बात कहनी पड़ेगी कि उनके अंदर वो बात है कि वह शक्तिमान के किरदार में आ सकते हैं।
रणवीर सिंह को क्यों नहीं दिया शक्तिमान का रोल
मुकेश खन्ना ने कहा कि मैं यह नहीं कह रहा कि वो यह किरदार निभाने वाले हैं। मैं बस एक सुझाव दे रहा हूं कि वह इस किरदार में अच्छे लगेंगे। उनकी पर्सनैलिटी ऐसी है कि वो यह किरदार निभा ले जाएंगे। मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह को शक्तिमान बनाए जाने के विचार पर अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा, "एक कलाकार हर तरह का रोल कर सकता है लेकिन शक्तिमान सिर्फ एक किरदार नहीं है। शक्तिमान का किरदार निभाने के लिए आपको सिर्फ एक कलाकार होना काफी नहीं है। आपके पास सही चेहरा होना जरूरी है। मैं उसके (रणवीर सिंह) चेहरे पर ही आकर अटक गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।