'हिम्मत कैसे हुई उसे...' मुकेश छाबड़ा ने फराह खान के कुक दिलीप का हाथ पकड़ दिया धक्का, वीडियो देख भड़के फैंस
फराह खान का एक नया व्लॉग आया है। इस बार उनके व्लॉग में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा नजर आ रहे हैं। दरअसल, फराह, दिलीप को मुकेश के ऑफिस पर ले जाती हैं। हमेशा की तरह ही फराह अपने कुक दिलीप के साथ मस्ती करती दिख रही हैं।

बॉलीवुड फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों अपने व्लॉग को लेकर चर्चा में बनी हैं। फराह के व्लॉग का मेन हीरो कोई और नहीं बल्कि उनका कुक दिलीप है। दिलीप को फराह के हर व्लॉग में मेहमानों के साथ हंसी-मजाक करते देखा जाता है। इस बार फराह के व्लॉग में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छबड़ा नजर आ रहे हैं। ऐसे में मुकेश ने फराह के कुक दिलीप के साथ ऐसी हरकत की जिसे देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई। यही नहीं, रेडिट पर भी कमेंट सेक्शन में लोगों ने मुकेश पर अपना गुस्सा निकाला।
मुकेश ने दिया फराह के कुक को धक्का
फराह खान का एक नया व्लॉग आया है। इस बार उनके व्लॉग में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा नजर आ रहे हैं। दरअसल, फराह, दिलीप को मुकेश के ऑफिस पर ले जाती हैं। हमेशा की तरह ही फराह अपने कुक दिलीप के साथ मस्ती करती दिख रही हैं। जब दिलीप, फराह के साथ बिरयानी बनाते हैं तो वो अपने कुक को अच्छी रोशनी में खड़े होने के लिए कहती हैं, 'हमेशा लाइट में आकर लाइट लेने का फेस पर, ऐसा नहीं किया तो कोई दूसरा एक्टर आकर तेरे को कवर कर लेगा।' इसके बाद दिलीप फराह के आगे आकर उन्हें ही कवर करने लगते है। इस पर मुकेश तुरंत दिलीप को हाथ पकड़ते हैं और उन्हें एक तरफ धकेल देते हैं। वह उन पर उंगली भी उठाते हैं।
लोगों ने लगाई मुकेश की क्लास
फराह खान के दर्शकों को मुकेश छाबड़ा की इस हरकत पर उनकी जमकर क्लास लगाई। उन्हें कास्टिंग डायरेक्टर की ये हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आई। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'मुकेश छाबड़ा दिलीप के साथ बहुत बदतमीजी करते हैं। इससे पहले किसी ने ऐसा व्यवहार नहीं किया।' एक अन्य ने कहा, 'असली एक्टर तो छाबड़ा है, अच्छा बनने की एक्टिंग कर रहा है।' एक लिखा था, 'वह ऐसा क्यों करेगा? हर कोई सम्मान का हकदार है, चाहे वे कोई भी काम करें। हम आपसे प्यार करते हैं, दिलीप, आप चैनल के असली हीरो हो।' एक लिखाता है, 'तो क्या हुआ कि वह सामने आ गया। मुकेश की हिम्मत कैसे हुई उसे इस तरह धक्का देने की??? दूसरे के स्टाफ को ऐसा ट्रीट करते हो तो खुद के स्टाफ को कैसे करते होंगे!' इस तरह के कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।