Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMukesh Ambani Adorable Performance With and Nita Ambani And grandkids At Anant Radhika Sangeet Watch Video

Anant-Radhika Sangeet के संगीत में नीता और नाती-पोते संग मुकेश अंबानी ने दिया खास परफॉर्मेंस, पहली बार दिखा ऐसा अंदाज

  • Anant Ambani Radhika Merchant Sangeet Ceremony: अनंत और राधिका के लिए पूरा अंबानी परिवार परफॉर्मेंस देता नजर आ रहा है। ऐसे में मुकेश अंबानी ने भी बेटे-बहू के लिए संगीत नाइट खास परफॉर्मेंस दी, जिसका वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 6 July 2024 06:16 AM
share Share
Follow Us on

Anant Ambani-Radhika Merchant Sangeet Ceremony: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर इस वक्त खुशियों का माहौल है। मुकेश-नीता के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्दी ही दूल्हा बनने वाले हैं। अनंत अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट से शादी करने जा रहे हैं। कपल 12 जुलाई को सात फेरे लेकर सात जन्मों के लिए एक-दूजे का हो जाएगा। शादी से पहले इस वक्त उनका प्री-वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो चुका है। ऐसे में अनंत और राधिका के लिए पूरा अंबानी परिवार परफॉर्मेंस देता नजर आ रहा है। ऐसे में मुकेश अंबानी ने भी बेटे-बहू के लिए संगीत नाइट खास परफॉर्मेंस दी, जिसका वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है।

नीता और नाती-पोते संग दिया खास परफॉर्मेंस

दरअसल, कल यानी 5 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत नाइट थी। इस दौरान पूरी फैमिली ने इस पल को खास बनाने के लिए डांस परफॉर्मेंस दिया। ऐसे में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने बेटे के दिन को और भी खास बना दिया है। मुकेश और नीता ने नाती-पोते पृथ्वी, आदिया, कृष्णा और वेदा संग एक खासपरफॉर्मेंस। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुकेश और नीता बच्चों के साथ एक गाड़ी में बैठे हैं। मुकेश अंबानी इस गाड़ी को चला रहे हैं वहीं नीता बच्चों के साथ खेलती दिख रही हैं।

'चक्के में चक्का, चक्के में गाड़ी...' पर मुकेश-नीता ने किया परफॉर्म

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी 'चक्के में चक्का, चक्के में गाड़ी...' पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं। इस दौरान मुकेश 'चक्के में चक्का, चक्के में गाड़ी...' गाने को गाते तो वहीं, नीता बच्चों और पति पर प्यार लुटाती दिख रही हैं। गाड़ी में बैलून और ढेर सारे खिलौने लगे हैं। इस वीडियो को वीएफएक्स की मदद से बनाया गया है, जो कि इसे कार्टूनिस्टिक बना रहा है। पहली बार मुकेश अंबानी का ऐसा अंदाज फैंस को देखने को मिल रहा है। हालांकि, इससे पहले भी मुकेश अंनत के प्री-वेडिंग फंक्शन में परफॉर्म कर चुके हैं, लेकिन इस बार उनका अंदाज हर बार से जुदा नजर आया।

संगीत नाइट में लगा सितारों का मेला

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में सितारों का मेला लगा था। फंक्शन में माधुरी दीक्षित, सलमान खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे, सारा अली खान, पलक तिवारी, जाह्नवी कपूर, हार्दिक पांड्या, महेंद्र सिंह धोनी, के एल राहुल और क्रुणाल पांड्या सहित तमाम सितारे संगीत नाइट में पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें