Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMufasa a The Lion King Box Office Collection Day 2 He Cross 14 Crore Amidst Pushpa 2 the rule fire

शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर गरजा मफासा , 'पुष्पा 2' की बमफाड़ कमाई के बीच किया इतना कलेक्शन

  • 'मुफासा: द लायन किंग' बच्चों की बेहद पसंद आ रही है। इस फिल्म को न सिर्फ बच्चे बल्कि बड़े भी देखना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में 'मुफासा' ने जहां पहले दिन 8.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, इसके वीकेंड का पूरा फायदा मिला।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Dec 2024 06:47 AM
share Share
Follow Us on

सिनेमाघरों में इस वक्त पैन इंडिया फिल्म 'पुष्पा 2' फायर बनी हुई है। ऐसे में अब डिज्नी की फिल्म 'मुफासा: द लॉयन किंग' ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म के रिलीज का दर्शक लंबे समय से बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब 'पुष्पा 2' की फायर के बीच इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। इसी बीच अब 'मुफासा: द लॉयन किंग' के दूसरे दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आ गई है। चलिए देखते हैं फिल्म ने वीकेंड यानी शनिवार को कितना कलेक्शन किया।

शनिवार को कर डाली इतनी कमाई

'मुफासा: द लायन किंग' बच्चों की बेहद पसंद आ रही है। इस फिल्म को न सिर्फ बच्चे बल्कि बड़े भी देखना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में 'मुफासा' ने जहां पहले दिन 8.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, इसके वीकेंड का पूरा फायदा मिला। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 'मुफासा: द लायन किंग' ने शनिवार को 14.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में अब फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इसने दो दिनों में 22.80 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

शाहरुख और महेश बाबू ने दी आवाज

बता दें कि 'मुफासा: द लायन किंग' फिल्म के हिंदी वर्जन को शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी है, वहीं तेलुगु वर्जन को महेश बाबू ने। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानें तो फिल्म ओपनिंग वीकेंड पर 30 करोड़ कमा सकती है। वहीं दूसरी तरफ 'पुष्पा 2' ने 17 दिनों में 1029.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें