Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडms dhoni recreates ranbir kapoor scene from animal says behra nahin hoon main

धोनी ने रिक्रिएट किया फिल्म एनिमल से रणबीर कपूर का सीन, बोले -बहरा नहीं हूं मैं, यूजर्स बोले-बेस्ट एक्टर

  • क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने अपने नए विज्ञापन में एनिमल से रणबीर कपूर के किरदार और सीन को रिक्रिएट कर फैंस को इम्प्रेस कर दिया है। अब सोशल मीडिया यूजर्स ने धोनी को रणबीर से अच्छा एक्टर बता रहे हैं। विज्ञापन में डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा भी नजर आए।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 04:09 PM
share Share
Follow Us on
धोनी ने रिक्रिएट किया फिल्म एनिमल से रणबीर कपूर का सीन, बोले -बहरा नहीं हूं मैं, यूजर्स बोले-बेस्ट एक्टर

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी हमेशा से सिनेमा के दीवाने रहे हैं। अब उन्हें रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के अंदाज में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं हैं। दरअसल, धोनी ने एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ एक इलेक्ट्रिक साइकिल के विज्ञापन में काम किया है। इस विज्ञापन में संदीप को डायरेक्टर के तौर पर दिखाया गया है और धोनी एनिमल के रणबीर के अंदाज में दिख रहे हैं। धोनी को अपनी गैंग के साथ ब्लू सूट, लंबे बालों देखा जा सकता है। अगले सीन में ‘बहरा नहीं हूं’ का डायलॉग भी बोलते दिख रहे हैं।

विज्ञापन की शुरुआत धोनी को फिल्म एनिमल के रणबीर के मशहूर एंट्री सीन को रिक्रिएट करने से होती है, जिसमें उन्हें बंदूकों से लैस अपने बॉयज ग्रुप के साथ एक शानदार काली कार से बाहर निकलते देखा जाता है। हालांकि, इस स्पूफ में धोनी इलेक्ट्रिक बाइक लेकर चलते हुए दिखाई देते हैं। इस मजेदार ट्विस्ट के बावजूद, उनका सिग्नेचर स्वैग बरकरार है। डायरेक्टर का किरदार निभा रहे संदीप रेड्डी वांगा कैमरे के पीछे से देखते हैं और धोनी की तारीफ करते हुए कहते हैं कि लोग उन्हें देखकर सीटी बजाएंगे। इससे धोनी रणबीर का मशहूर डायलॉग बोलते हैं, "सुनाई दे रहा है मुझे, बहरा नहीं हूं मैं।"

अगले सीन में, धोनी लंबे बालों के साथ रणबीर कपूर के एनिमल लुक में इलेक्ट्रिक बाइक चलाते हैं। लेकिन आखिरी के सीन में धोनी सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान ही कर देते हैं। अब ये विज्ञापन देखने के बाद फैंस अपने थाला की तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं। यूजर्स ने लिखा कि इस विज्ञापन में धोनी ने रणबीर को पीछे छोड़ दिया है। वहीं कुछ यूजर्स धोनी से बॉबी देओल के सीन रिक्रिएट करने की मांग कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें