Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMr and Mrs Mahi Box Office Collection day 2 Rajkummar Rao and Janhvi Kapoor Film Business

Mr and Mrs Mahi Day 2: दूसरे दिन 20% गिरा फिल्म का कलेक्शन, जानिए अब तक की कुल कमाई

  • Mr and Mrs Mahi Box Office Collection: राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ रिलीज के बाद दूसरे ही दिन मुश्किल फेस करती नजर आ रही है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 June 2024 09:47 AM
share Share
Follow Us on

Mr and Mrs Mahi Day 2 Box Office Collection: राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' सिनेमाघरों में 31 मई को रिलीज हो गई है। एक हसबैंड-वाइफ की अनूठी कहानी सुनाती इस फिल्म को सिनेमा डे वाले दिन रिलीज किया गया था। क्योंकि इस खास मौके पर टिकटें सस्ती थीं तो फिल्म को इसका काफी एडवांटेज मिला। रिलीज वाले दिन फिल्म ने 6 करोड़ 75 लाख रुपये का बिजनेस किया और लेकिन दूसरे ही दिन कमाई में गिरावट देखने को मिली। 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का दूसरे दिन का कलेक्शन 4 करोड़ 50 लाख रुपये रहा है।

कितनी मिली IMDb रेटिंग?

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की अभी तक की कुल कमाई 11 करोड़ 25 लाख रुपये हो चुकी है। लेकिन रिलीज के बाद दूसरे ही दिन कमाई में 20.13% की गिरावट मेकर्स के लिए चिंता का विषय बन सकती है। फिल्म को IMDb पर 10 में से 7.2 की रेटिंग मिली है और शरण शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक हल्की फुल्की रॉमकॉम ड्रामा मूवी है। राजकुमार राव की बैक टू बैक दूसरी फिल्म है जिसे दर्शकों को प्यार मिल रहा है। लेकिन क्या सिनेमा डे के बाद भी फिल्म के बिजनेस में ग्रोथ देखने मिलेगी?

क्या है फिल्म की कहानी?

'मिस्टर एंड मिसेज माही' एक ऐसे कपल की कहानी है जो मिलकर क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम करने का सपना पूरा करता है। राजकुमार राव का किरदार एक ऐसे लड़के का है जो क्रिकेटर बनना चाहता है लेकिन स्पोर्ट्स का सामान बेचने की दुकान चलाने वाला उसका पिता उसे अपने इस सपने को जीने नहीं देता। मजबूरी में उसे पिता की दुकान पर बैठने का विकल्प चुनना पड़ता है। लेकिन बाद में उसकी शादी एक ऐसी लड़की से होती है जिसे क्रिकेट का शौक भी है और उसकी जानकारी भी।

कितना है फिल्म का बजट?

महेंद्र इस लड़की में अपना सपना देखने लगता है। लेकिन वक्त के साथ दोनों के बीच चीजें खराब हो जाती हैं। दोनों किस तरह दोबारा साथ आते हैं और मिलकर अपने इस सपने को पूरा करते हैं यही फिल्म की कहानी है। शरण शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म से पहले राजकुमार राव फिल्म 'श्रीकांत' के जरिए दर्शकों का प्यार पा चुके हैं, लेकिन 40 करोड़ रुपये की लागत में बनी उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाएगी यह देखना दिलचस्प होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें