'हमारी मां होने से पहले वो एक सोल्जर...', मदर्स डे पर सेलिना ने इमोशनल पोस्ट लिख मां को किया याद
मदर्स डे के मौके पर एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने अपनी मां को याद करते हुए एक लंबा पोस्ट शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मां जवानों की पत्नियों को पढ़ने के लिए प्रेरित करती थीं।

मदर्स डे के मौके पर तमाम बॉलीवुड सिलेब्स अपनी मां के साथ तस्वीरें और फोटो शेयर कर रहे हैं। एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने भी इस मौके पर अपनी मां मीता जेटली को याद किया। उन्होंने अपनी मां को याद करते हुए एक लंबा पोस्ट लिखा। सेलिना ने बताया कि कैसे उनकी मां जवानों की पत्नियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करती थीं। सेलिना ने कहा कि उनकी मां का जीवन उनके बलिदानों से परिभाषित होता है।
सेलिना ने मां के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट
सेलिना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुआ लिखा- "हैप्पी मदर्स डे- हमारी मां होने से पहले, वो एक सोल्जर की बेटी और गौरवान्वित आर्मीमैन की पत्नी थीं। सेना के जीवन की अथक मांगों और मेरे पिता की अनगिनत फील्ड पोस्टिंग के बावजूद, उन्होंने अपने एकेडमिक सपनों को दृढ़ संकल्प के साथ पूरा किया। उन्होंने न केवल मनोविज्ञान में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की, बल्कि दो मास्टर डिग्री भी हासिल कीं। और फिर भी उन्होंने अपने निजी सपनों से ऊपर बलिदान वाले जीवन को चुना।"
सेलिना ने मां की तारीफ में कही ये बात
सेलिना ने आगे लिखा- “एक स्टनिंग सुंदर महिला जिन्होंने अपने जीवन का अधिकांश समय एक ऐसे पति की बहादुरी से प्रतीक्षा करते हुए बिताया जो अपने घर से ज्यादा अपनी वर्दी के थे। एक कमांडिंग ऑफिसर की पत्नी के रूप में, वह लंबी अनुपस्थिति, खामोश चिंताओं और बिना कहे गुडबायज के भारी बोझ के बावजूद मजबूती से खड़ी रहीं। वह रेजिमेंट के लिए ताकत का स्तंभ बन गईं जिन्होंने अनगिनत सैनिकों की पत्नियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।”
सेलिना ने लिखा कि आर्मी वाइव्स की बहादुरी मेडल्स और परेड्स से मापी नहीं जाती, बल्कि उन खामोश युद्धों से मापी जाती है जो वो परिवार को साथ रखते हुए परछाई में लड़ती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।