Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMost Anticipated Movies of 2024 Singham Again Kalki and Pushpa

इस साल की 5 सबसे बड़ी फिल्में ये हैं, कल्कि, पुष्पा के आगे सिंघम अगेन है सबसे सस्ती

  • इन पांच फिल्मों का हो रहा था सालों से इंतजार, इस साल रिलीज़ होंगी अभी तक की सबसे बड़ी, महंगी फिल्में! जानिए

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 May 2024 11:06 PM
share Share
Follow Us on

ये साल कई मायनों में याद किया जाएगा। इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज़ हो रही हैं जो ऑडियंस के लंबे इंतजार को खत्म करेंगी। ये ऐसी फिल्में हैं जो बजट, एक्टर्स, दमदार कहानी और पहली झलक के लिए सालों से खबरों में बनी हुई थीं। इस साल थिएटर्स में भारी भीड़ नज़र आने वाली हैं। अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 हो या प्रभास की कल्कि। इन साउथ एक्टर्स को टक्कर देने अजय देवगन, आलिया भट्ट और अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स भी अपनी बड़ी फिल्में ला रहे हैं। इस साल ये पांच फिल्में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में सुनामी लाने वाली हैं जिसका अब इंतजार कर पाना मुश्किल है। जानिए इस साल थिएटर पर रिलीज़ होने वाली सबसे बड़ी फिल्में।

कल्कि 2898 AD

डायरेक्टर नाग आश्विन ने करीब डेढ़ साल पहले प्रोजेक्ट K की पहली झलक दिखा कर ऑडियंस को शानदार फिल्म देने का वादा कर दिया था। बाद में ये प्रोजेक्ट K कल्कि 2898 AD के रूप में जाना गया। फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दिशा पाटनी जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं। कल्कि एक अनोखे मुद्दे पर बनी फिल्म है जिसे बनाने में 600 करोड़ रुपये तक खर्च किए गए हैं। सालों से इंतजार में बैठी ऑडियंस को ये फिल्म 27 जून 2024 से थिएटर में देखने को मिलेगी।

project k kalki 2898

 

पुष्पा: द रूल

अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा:द राइज ने 2021 में धमाका कर दिया था। अब करीब ढाई साल के लंबे इंतजार के बाद पुष्पा 2 रिलीज़ के लिए तैयार है। ये फिल्म 15 अगस्त के मौके पर थिएटर में दस्तक देगी। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना के अलावा कई नए चेहरे देखने को मिलने वाले हैं। सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को बनाने में करीब 500 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

Pushpa 2 The Rule

 

सिंघम अगेन

रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी कॉप यूनिवर्स फिल्म सिंघम की दोनों भागों को पसंद किया गया था। अब इस 15 अगस्त को सिंघम अगेन अल्लू अर्जुन की पुष्पा: द रूल को टक्कर देने को तैयार है। इस बार अजय देवगन सिंघम के साथ करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ, श्वेता तिवारी और अर्जुन कपूर जैसे एक्टर्स नजर आने आएंगे। इस फिल्म पर मेकर्स ने 200 करोड़ रुपये तक खर्च किए हैं।

singham again

जिगरा

आलिया भट्ट अपने ऑनस्क्रीन भाई वेदांग रैना के साथ अब तक की सबसे इमोशनल कहानी जिगरा ले कर आ रही हैं। इस फिल्म को वासन बाला डायरेक्ट कर रहे हैं जो इस साल 27 सितंबर को रिलीज़ होगी। खास बात ये है कि करण जौहर के साथ मिलकर खुद एक्ट्रेस ने जिगरा को प्रोड्यूस किया है। फिल्म के बजट को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

alia

वेलकम टू द जंगल

वेलकम टू द जंगल ड्रामा, कॉमेडी फिल्म होने वाली है जिसमें अभी तक की सबसे बड़ी कास्ट एक साथ नज़र आएगी।

welcome 3 welcome to the jungle announcement video costs 2 crore 30 days time akshay kumar sanjay su

जंगल सफारी पर निकली इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, राहुल देव, मुकेश तिवारी, शारिब हाशमी, जाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी, वृहि कोडवारा जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं। अहमद खान के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 20 दिसंबर 2024 को रिलीज़ होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें